जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को एक सेना का ट्रक एक गहरी खाई में गिर गया। यह खाई करीब 700 फीट गहरी थी। हादसे में सेना के 3 जवानों की मौत हो गई है। तीनों की पहचान भी सामने आई है। मृतकों की पहचान सुजीत कुमार, अमित कुमार मन महादुर के तौर पर हुई है। 

सेना का काफिला जम्मू से श्रीनगर की तरफ बढ़ रहा था लेकिन दिन में करीब 11 बजे नेशनल हाइवे 44 पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया। गाड़ी अचानक गहरी खाई में जा गिरी। जवान हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गए, मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

सेना, पुलिस और SDRF के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

यह खबर अपडेट की जा रही है। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।