कवि कुमार विश्वास ने अटल बिहारी वाजपेयी जयंती (25 दिसंबर) के मौके पर यूपी की राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में ‘अटल गीत गंगा’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं और व्यंग्य से वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान के उनके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
उन्होंने इस दौरान समाज में आ रहे नए बदलावों को लेकर खुलकर अपनी बातें रखीं। अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर विवाद हो गया है। कुमार विश्वास अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। दरअसल उन्होंने आगरा के ताज महल और अयोध्या के राम मंदिर के बारे में बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी नहीं, पंजाब में फिर बारिश, नए साल पर ऐसा रहेगा देश का मौसम
कुमार विश्वास ने क्या कहा?
कुमार विश्वास ने अपने बयान में कहा, 'यहां नए साल पर पहली बार ऐसा हो रहा है कि आगरा में जो एक कब्रिस्तान है सफेद रंग का, उसे देखने जाने की बजाय युवा ज्यादा मात्रा में आगरा की बजाय अयोध्या जा रहे हैं, वृंदावन जा रहे हैं। समाज में परिवर्तन हो रहा है।'
उन्होंने कहा कि समाज में यह जो बदलाव दिख रहा है, वह स्वाभाविक है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कुमार विश्वास ने कार्यक्रम में बोलते हुए आगे कहा, 'बदलते में देर लगेगी और तर्क का उत्तर दिया जा सकता है, कुतर्क का नहीं दिया जा सकता। जिनको लगता है कि धर्मनिरपेक्ष देश है, इसमें इतना राम क्यों? इतनी रामनवमी क्यों? धर्मनिरपेक्ष है, तभी तो सब चल रहा है।'
यह भी पढ़ें: रेप, हत्या का दोषी, फिर भी कुलदीप सिंह सेंगर का साथ क्यों दे रहे हैं नेता?
धर्मनिरपेक्षता का बताया मतलब
उन्होंने जोर देकर कहा कि धर्मनिरपेक्षता का मतलब किसी एक आस्था को दबाना नहीं, बल्कि सभी को अपने-अपने विश्वास के साथ जीने की आजादी देना है। कुमार विश्वास के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया में बहस शुरू हो गई है।
इसके अलावा उन्होंने इसी कार्यक्रम में सरदार बल्लभभाई पटेल को लेकर कांग्रेस पर भी तंज कसा था। कुमार विश्वास का इशारा कांग्रेस के परिवारवाद की ओर था। उन्होंने दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट से जुड़ी फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में आरोपी डॉक्टरों की भी बात की।
