स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोमवार को मुंबई पुलिस पर तंज कसते हुए उनसे 'समय' और 'पब्लिक रिसोर्स' को बर्बाद न करने को कहा, क्योंकि पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ उनकी टिप्पणी से संबंधित एक मामले में उनके माता-पिता के घर गई थी।


एक्स पर कामरा ने कहा, 'ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 वर्षों से नहीं रहा हूं, आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है...', उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह वर्तमान में जिस घर में रह रहे हैं, उसकी बालकनी में खड़े हैं।

 

यह भी पढ़ें: FIR से राहत के लिए मद्रास हाई कोर्ट पहुंचे कुणाल कामरा, मांगी जमानत

 

दो समन का नहीं दिया जवाब

यह घटनाक्रम तब हुआ जब 36 वर्षीय कॉमेडियन कामरा द्वारा जांच के लिए लगातार दो समन का जवाब न देने के बाद पुलिस की एक टीम मुंबई में कटारिया कॉलोनी में कामरा के माता-पिता के घर पहुंची। उन्हें दूसरे समन का जवाब देना था और सोमवार को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होना था। शुक्रवार को मद्रास हाई कोर्ट ने मामले में कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी। 

 

उन्होंने अदालत को बताया था कि वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले से हैं और उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर है। कामरा के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह वर्तमान में पुडुचेरी में रह रहे हैं।

 

सूत्रों ने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मुंबई स्थित आवास पर मौजूद नहीं थे। कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए सोसायटी के गेट पर पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम तैनात की गई थी।

 

शिंदे पर किया था कमेंट

शिंदे पर स्टैंड-अप कॉमेडियन की टिप्पणियों ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है और एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

 

जनवरी में, कामरा ने मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में शिंदे पर 'गद्दार' होने का तंज कसते हुए एक पैरोडी गाना पेश किया, जिसके बाद शिवसेना समर्थकों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिन्होंने पिछले सप्ताह क्लब और होटल में तोड़फोड़ की। शो का वीडियो हाल ही में अपलोड किया गया था।

 

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

 

यह भी पढ़ें:  शिंदे के बाद सीतारमण पर कुणाल कामरा ने कसा तंज, फिर जारी किया वीडियो

 

‘कोई पछतावा नहीं’

हालांकि, कामरा ने पहले पुलिस से कहा था कि उन्हें अपनी टिप्पणी पर कोई पछतावा नहीं है और वे केवल तभी माफी मांगेंगे, जब अदालत ऐसा करने के लिए कहेगी। उन्होंने उन अफवाहों का भी खंडन किया कि उन्हें शिंदे को निशाना बनाने के लिए विपक्ष द्वारा पैसे दिए गए थे।

 

27 मार्च को, मुंबई पुलिस ने कामरा को 31 मार्च को पेश होने के लिए कहा था। कॉमेडियन को 25 मार्च को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने सात दिन का समय मांगा था।

 

हाई कोर्ट में, कॉमेडियन के वकील ने कहा कि उन्होंने अपने हालिया शो में किसी का खासतौर पर जिक्र नहीं किया है।