जम्मू शहर में गुरुवार की रात करीब 9 बजे फायरिंग और धमाकों की आवाज सुनी गई है। पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है। भारतीय वायु डिफेंस जवाबी फायरिंग कर रहा है, जिससे पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जा रहा है। वहीं, जम्मू एयरपोर्ट, आरएसपुरा सेक्टर और सांबा सेक्टर में एहतियाती तौर पर ब्लैकआउट किया गया है। कई जगह सायरन भी बजे हैं।
पीटीआई की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान ने जम्मू सिविल एयरपोर्ट पर हमला किया है। जवाब में भारत ने अपना शक्तिशाली वायु रक्षा प्रणाली (S400) सक्रिय कर दिया है और दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब दे रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की है कि जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और आस-पास के इलाकों में पाकिस्तान से 8 मिसाइलें दागी हैं।
पल-पल के हर जरूरी अपडेट जानें:
Live Updates
May 08, 21:08
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। परिचालन सामान्य बना हुआ है। हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।
May 08, 21:08
अमित शाह ने बीएसएफ डीजी से बात की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के महानिदेशक और अन्य सीमा सुरक्षा बलों के प्रमुखों से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर स्थिति का जायजा लेने के लिए बात की। शाह ने इसके अलावा हवाई अड्डों की सुरक्षा के बारे में सीआईएसएफ के महानिदेशक से भी बात की।
May 08, 21:08
श्रीगंगानगर में कंप्लीट ब्लैकआउट
श्रीगंगानगर के जिला प्रशासन एक नोट में लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है। आदेश में कहा, 'रेड अलर्ट है। कंप्लीट ब्लैकआउट किया गया है। जो जहां है, वहीं रहे। कोई भी मूव ना करें। आमजन किसी भी तरह का पैनिक ना करें। यह कंप्लीट ब्लैकआउट है।'
May 08, 21:08
अमेरिका ने भारत का साथ देने की बात कही
अमेरिका ने भारत का साथ देने की बात कही है। विदेश मंत्री एय जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताया, 'आज शाम अमेरिका को अमेरिकी रक्षा सेक्रेटरी मार्को रुबियो से बात की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता का तहे दिल से सराहना करता हूं। सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया को बताया। आतंकवाद को बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा।'
May 08, 21:08
पाकिस्तान के हर हमले को बेअसर कर दिया- सेना
भारतीय सेना के हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने ट्वीट करके कहा, 'जम्मू और कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया। हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के हर हमले को अपने हथियारों से हर खतरे को बेअसर कर दिया।'
May 08, 21:08
दिल्ली और बिहार में छुट्टियां रद्द
दिल्ली सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। वहीं, बिहार सरकार ने भी पुलिस की छुट्टियां रद्द करने का आदेश दिया है।
May 08, 21:08
PAK की 8 मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया
रक्षा सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं लेकिन सभी को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया।
May 08, 21:08
धर्मशाला में आईपीएल मैच बीच में ही रद्द
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चल रहे आईपीएल मैच को बीच में ही रद्द कर दिया गया है। धर्मशाला स्टेडिम की लाइटें काट दी गईं, जिससे अंधेरा होने की वजह से पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच रद्द कर दिया गया।
May 08, 21:08
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट
जम्मू और पंजाब में पाकिस्तान के ड्रोन हमले के बाद पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं। साथ ही कई राज्यों में छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
May 08, 21:08
राजस्थान के सीएम भजनलाल ने बैठक की
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को देखते हुए आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, डीजी इंटेलिजेंस और एडीजी कानून व्यवस्था शामिल हुए।
May 08, 21:08
कहां-कहां है ब्लैकआउट?
बीकानेर (राजस्थान) जालंधर (पंजाब) जैसलमेर (राजस्थान) सांबा (जम्मू-कश्मीर) अमृतसर (पंजाब) अखनूर (जम्मू-कश्मीर) जम्मू शहर
May 08, 21:08
जैसलमेर में डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
जैसलमेर में भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया है। सीमा पार से पाकिस्तान ने कई मिसाइलें दागी हैं, इलाके में विस्फोटों की आवाज सुनी गई हैं।
May 08, 21:08
सेना ने पंजाब में कंट्रोल रूम बनाया
सीमा पर बढ़ते संघर्ष और तनाव को देखते हुए भारतीय सेना ने पंजाब में कंट्रोल रूम बनाया है। वहीं, राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के अनुपनगर में ब्लैकआउट किया गया है।
May 08, 21:08
पंजाब के अमृतसर में भी ब्लैकआउट
जम्मू एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के हमले के बाद पंजाब के अमृतसर में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। भारतीय सेना पाकिस्तान के हर नापाक हरकतों पर नजर रख रही हैं।
May 08, 21:08
सांबा सेक्टर में पूरी तरह से ब्लैकआउट
जम्मू डिवीजन के सांबा सेक्टर में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। पूरे इलाके में सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं।