केरल के पूर्व मंत्री मरियम अलेक्जेंडर बेबी को रविवार को सीपीआईएम का महासचिव चुन लिया गया। पार्टी के 24वें अधिवेशन में यह फैसला लिया गया है। पिछले साल सीताराम येचुरी के निधन के बाद पार्टी महासचिव का पद खाली हो गया था। येचुरी के बाद प्रकाश करात ने अंतरिम समन्वयक का पद संभाल रहे थे। सीपीआईएम में महासचिव का पद सर्वोच्च होता है।

 

इससे पहले सीपीआईएम नेताओं के एक वर्ग ने पार्टी महासचिव पद के लिए ‘ऑल इंडिया किसान सभा’ (एआईकेएस) के अध्यक्ष अशोक धावले के नाम का समर्थन किया था। 

 

12 साल रहे हैं राज्यसभा के सदस्य

 

बेबी का जन्म साल 1954 में केरल के प्रक्कुलम में हुआ था। वह स्कूल के दिनों में ही केरल स्टूडेंट्स फेडरेशन में शामिल हो गए थे। केरल स्टूडेंट्स फेडरेशन का नाम बाद में 'स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया' हो गया। एसएफआई पार्टी की स्टूडेंट विंग है। एमए बेबी 1986 से 1998 तक राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। वह 2012 से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं। 

 

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर देशभर में निकलीं शोभा यात्रा, बंगाल पर रही सबकी नजर

 

एमए बेबी की यात्रा

 

एमए बेबी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्रक्कुलम प्राथमिक स्कूल और प्रक्कुलम एनएसएस हाई स्कूल से की है। उन्होंने राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई के लिए एसएन कॉलेज, कोल्लम में दाखिला लिया, लेकिन वे कोर्स पूरा नहीं कर सके। बेबी पूर्व में एसएफआई और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया में कई पदों पर रह चुके हैं। सीपीआईएम नेता बेबी 2006 से 2016 तक कुंदरा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।

 

लोकसभा चुनाव लड़ा, हार गए

 

उन्होंने 2006-2011 तक केरल के शिक्षा मंत्री के रूप में काम किया है। बेबी 2012 से सीपीआईएम के निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं। बेबी ने 2014 में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एन के प्रेमचंद्रन के खिलाफ कोल्लम से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। बेबी के परिवार में उनकी पत्नी बेट्टी लुइस और बेटा अशोक बेट्टी नेल्सन हैं।