उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसे लेकर सुरक्षा की खास इंतजाम किए गए हैं। भारी सुरक्षा तो तैनात होगी ही, लेकिन अब यहां की सुरक्षा अमेरिकी घोड़े भी संभालेंगे। सिक्योरिटी संभालने के लिए 5 अमेरिकी घोड़ों को लाया गया है। ये घोड़े वार्मब्लड नस्ल के हैं। इन घोड़ों की खास बात ये है कि ये दूर से ही खतरे को भांप लेते हैं।

1.5 करोड़ है कीमत

वैसे तो हर अमेरिकन वार्मब्लड घोड़े की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। मगर महाकुंभ के लिए इन्हें 7 लाख रुपये में खरीदा गया है। इन घोड़ों को केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से लाया गया है।

गर्दन में लगी है चिप

माउंटेड पुलिस के रिजर्व इंस्पेक्टर प्रेम बाबू ने बताया, 'इन घोड़ों से आर्मी से लिया गया है। ये घोड़े वार्मब्लड नस्ल के हैं। इनकी गर्दन पर एक माइक्रोचिप लगी होती है, जिससे इनकी लोकेशन पता चलती रहती है। रक्षा मंत्रालय इन घोड़ों की कीमत तय करता है।'


उन्होंने बताया कि इस माइक्रोचिप से इन घोड़ों की सात पीढ़ियों का पता लगाया जा सकता है। चिप स्कैन करके पता लगाया जा सकता है कि ये घोड़ा कहां और कब पैदा हुआ था? इसके पिता का नाम क्या है? इन घोड़ों की जानकारी इनके शरीर पर उकेरी गई है। आगे वाले पैर पर जन्मस्थान और साल और पिछले पैर पर पिता का नाम उकेरा गया है।

घोड़ों के अलावा ऊंट भी आकर्षण का केंद्र

महाकुंभ में सिर्फ ये अमेरिकी घोड़े ही नहीं, बल्कि ऊंट भी आकर्षण का केंद्र है। किला घाट से लेकर संगम नोज तक ऊंटों की सवारी की जा सकेगी। इन ऊंटों के नाम इनके नाम रामू, घनश्याम और राधेश्याम रखे हैं।

45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को शाही स्नान होगा। 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होगा।