उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम नगरी में लाखों से श्रद्धालु उमड़े हैं। राजसी स्नान के लिए जगह-जगह घाट सजाए गए हैं। श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा होगी। मेले की निगरानी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। श्रद्धालु अपने-अपने शिविरों में आ गए हैं, संगम स्नान के लिए तैयार हैं। पौष माह की पूर्णिमा तिथि पर लोगों ने सुबह-सुबह आस्था की डुबकी लगाई है। साधु संतों के साथ-साथ देश-विदेश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु तीर्थराज प्रयागराज आए हैं। कुंभ में बहुरंगी संस्कृति नजर आ रही है। अखाड़ा प्रमुख, शंकराचार्य, महामंडलेश्वरों की मौजूदगी के बीच श्रद्धालु संगम में डुबकियां लगा रहे हैं। 


पढ़ें कुंभ की हर खबर, पल-पल, हमारे साथ-

Live Updates

January 13, 18:02

विदेशी युवतियों ने पढ़ें श्लोक

 

 

January 13, 15:55

महाकुंभ में डुबकी लगाते श्रद्धालु

 

 

January 13, 15:48

एक करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

यूपी पुलिस प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा, 'दोपहर करीब ढाई बजे तक एक करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में पहले दिन डुबकी लगा ली थी। अभी भी काफी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में आ रहे हैं। पुलिसकर्मी जगह जगह पर मौजूद हैं और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।'

03:32 PM

महाकुंभ में सुरक्षा के कड़े इतज़ाम

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेफ्टी के लिए एनएसजी कमांडो पेट्रोलिंग करते हुए।

 

January 13, 13:20

सुर्खियों में है कुंभ की ये तस्वीर

कुंभ में रुद्राक्ष के विशाल कलाकृतियां बनाई गई हैं। रुद्राक्ष के मालों को पिरोकर इन्हें तैयार किया गया है। कुंभ में ये कलाकृतियां लोगों का ध्यान खींच रही हैं। यह महाकुंभ इलाके में है।

Photo Credit: PTI

 

January 13, 12:04

चिदानंद सरस्वती ने कुंभ पर क्या कहा?

महाकुंभ 2025 पर ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम के संत चिदानंद सरस्वती ने कहा, 'आज पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान करने वाले लोगों के चेहरों पर जो खुशी देखी, वह अविश्वसनीय थी। पौष पूर्णिमा को हमारी नदियों और पर्यावरण के संरक्षण के लिए समर्पित किया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने भी 'एक पेड़ मां के नाम' कहा है। नदियों के संरक्षण और पेड़ लगाने का संकल्प लेकर कुंभ जाना चाहिए।'

 

January 13, 11:59

विदेशी श्रद्धालुओं को रास आया महाकुंभ, जमकर की तारीफ

प्रयागराज में दुनिया के कोने-कोने से आज श्रद्धालु पहुंचे हैं। ब्राजील, रूस, अमेरिका और इटली जैसे देशों से लोग आए हैं। एक इटैलियन महिला ने कहा, 'कुंभ में कई भावनाएं हैं, रंग है, उमंग है, यहां आकर मैं बता नहीं सकती क्या अनुभव है। यह भारत में मेरा पहला दिन है।'

 

January 13, 10:11

सज गया है कुंभ मेला, गंगा तटों पर भर गए टेंट

कुंभ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुट गए हैं। कुछ श्रद्धालु अब 15 दिनों तक यहीं रहकर कल्पवास करेंगे। कुछ श्रद्धालु पूर्णिमा का स्नान कर लौटेंगे। जगह-जगह मेले लगे हैं, दुकानें सजी हैं। आसपास लाउड स्पीकर के जरिए भक्तिमय संगीत बजाए जा रहे हैं।

 

January 13, 10:07

संगम का ये नजारा देखा क्या आपने?

 

 

January 13, 09:23

घाटों पर भक्तों की भीड़, बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु

प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी की भी गंगा तट पर तैनाती है। उन्होंने कहा, 'भक्त लगातार बड़ी संख्या में आ रहे हैं, घाट भरे हुए हैं। शाम तक पवित्र डुबकी लगाने वालों की संख्या का विश्लेषण किया जाएगा। महाकुंभ का पहला दिन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं ताकि कोई भी उपद्रवी श्रद्धालुओं के लिए परेशानी खड़ी न कर सके।'

 

January 13, 09:19

कुंभ में गंगा नदी में डुबकी लगाते श्रद्धालु। (Photo Credit: PTI)


कुंभ के लिए कितनी तैयार है यूपी पुलिस?

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कुंभ की तैयारियों पर मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने कहा है, 'महाकुंभ 2025 आज से शुरू हो गया है, करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं, इस बार यह आस्था और आधुनिकता का संगम है। हमने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से हटकर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है। आज पुष्प वर्षा भी होगी। सब कुछ सुचारू और निर्बाध रूप से चल रहा है। इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।'

 

January 13, 08:24

आसमान से कैसा नजर आ रहा है कुंभ, तस्वीरें देखिए

महाकुंभ प्रशासन ने कुंभ मेले की ड्रोन इमेज जारी की है। हजारों श्रद्धालु गंगा घाट के किनारे डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का भव्य नजारा देखने को मिल रहा है। 45 दिवसीय कुंभ महोत्सव शुरू हो गया है। 

 

January 13, 07:36

सुबह-सुबह ही संगम में डुबकी लगाने जुटे श्रद्धालु

कुंभ मेले में सुबह सुबह डुबकी लगाने लाखों श्रद्धालु जुटे हैं। बड़ी संख्या में लोग संगट में जुट रहे हैं। शीतलहर और कोहरे के बीच भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई है। कुंभ मेले में देश के कोने-कोने से लोग जुटे हैं।

 

January 13, 07:34

कुंभ मेले में फ्लोटिंग पुलिस स्टेशन

कुंभ में लोगों की सुरक्षा के लिए नदी में ही फ्लोटिंग पुलिस स्टेशन बनाया गया है। वहीं से पुलिसकर्मी आसपास नजर रख रहे हैं। फ्लोटिंग बोट के सामने लोग खड़े होकर तस्वीरें खिंचवा रहे हैं।

 

कुंभ मेले में संगम स्नान के लिए जाती महिलाएं। (Photo Credit: PTI) 

 

January 13, 07:32

विदेशी श्रद्धालुओं की भीड़

महाकुंभ में लोग देश-विदेश से आए हैं। कुंभ मेले में आई एक रूसी श्रद्धालु ने कहा, 'मेरा भारत महान है। हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। यहां हम असली भारत को देख सकते हैं। असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है। मैं इस पवित्र भूमि पर आए लोगों के प्रेम से भावुक हूं। मुझे भारत से प्यार है।'

 

January 13, 07:27

विदेशी श्रद्धालुओं की भीड़

महाकुंभ में लोग देश-विदेश से आए हैं। कुंभ मेले में आई एक रूसी श्रद्धालु ने कहा, 'मेरा भारत महान है। हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। यहां हम असली भारत को देख सकते हैं। असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है। मैं इस पवित्र भूमि पर आए लोगों के प्रेम से भावुक हूं। मुझे भारत से प्यार है।'