तीर्थराज प्रयागराज में 12 सालों के बाद महाकुंभ मेला आयोजित हो रहा है। करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से यहां पहुंच कर महासंगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अबतक 10 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ में रोजाना 50 लाख लोग गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान कर रहे हैं।
राज्य सरकार के अनुसार 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालु और पर्यटक आएंगे। इतनी बड़ी मात्रा में लोगों के जमावड़े को लेकर पूरे विश्व की नजर इस आयोज पर हैं। इसके साथ ही 144 साल बाद बने दुर्लभ संयोग में लगे महाकुंभ में देश की बड़ी कंपनियों की भी नजरें हैं। यही वजह है कि महाकुंभ में आने वाले लोगों को देखकर कंपनियों ने अपनी ब्रांडिंग की भाषा बदल दी है।
कंपनियों ने यूं ही नहीं बदली है भाषा
कंपनियों ने अपनी ब्रांडिंग की भाषा बदल यूं ही नहीं बदली है। इनकी नजरें 13 जनवरी से लेकर 26 तक मेले में आने वाले लगभग 50 करोड़ लोगों पर टिकी हुई है। लोगों के इतने बड़े जमावड़े में कंपनियों के लिए प्रचार का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता। कंपनियों को अपने उत्पाद के प्रचार का यह सबसे अच्छा और उपयुक्त अवसर लग रहा है।
कंपनियों ने बदल दिए स्लोगन
महाकुंभ मेला आयोजन को देखते हुए कई कंपनियों ने पहले से ही तैयारी की हुई है। कंपनियों ने महाकुंभ के अनुसार अपने स्लोगन तक बदल दिए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच अपनी पैठ बना सकें। यूपीआई पेमेंट की एक बड़ी कंपनी की ओर से मेले में जगह-जगह होर्डिंग लगा गई है, लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। यूपीआई पेमेंट कंपनी ने 'महाकुंभ का महा शगुन' नाम से लोगों को ऑफर दे रही है।
144 कैशबैक का ऑफर दे रही कंपनी
कंपनी 144 साल बाद लगे कुंभ के ऑफर में पूरे 144 कैशबैक दे रही है। कुंभ मेला क्षेत्र में कंपनी के ऐप पर लोकेशन ऑन करने पर यह ऑफर मिलेगा। इसी तरह से एक भारतीय कोल्ड ड्रिंक ब्रांड की दर्जनों होर्डिंग पूरे मेला क्षेत्र में लगी हुई है। कंपनी ने महाकुंभ मेला के हिसाब से अपनी भाषा बदलते हुए टैगलाइन दी है। कंपनी ने अपनी होर्डिंग पर लिखा, 'हमारा कुंभ, हमरा कैम्पा'। इस कंपनी ने हाल ही में भारत में बिजनेस को खोले हुए 50 साल पूरे किए हैं।
शेविंग वाली कंपनी का 'मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट'
भारत में शेविंग करने के लिए रेजर और शेविंग क्रीम बनाने वाली कंपनी ने मेला क्षेत्र में जगह-जगह मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट बनाए हैं। इन मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स पर फोन चार्ज करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। शेविंग बनाने वाली ही एक दूसरी कंपनी ने स्लोगन दिया है- 'ग्रुमिंग का महाकुभ।' शरीर के जोड़ों में दर्द निवारण के लिए बाम बनाने वाली एक कंपनी ने मेले के दौरान कई किलोमीटर पैदल चर रहे श्रद्धालुओं के लिए स्लोगल दिया है- 'महाकुंभ में आपके दर्द का साथी।'
शरीर में दर्द हो जाए तो बाम लगाएं
ऐसे ही एक और दर्द निवारक उत्पाद बनाने वाली एक दूसरी कंपनी ने स्लोगन दिया है- 'स्वागत है, आपका एक दर्द मुख्त दुनिया में।' वहीं, एक टूथपेस्ट बनाने वाली बड़ी कंपनी ने अपना स्लोगन बदलकर महाकुंभ क लिए बनाया- 'ताजा सासें, स्नान से लेकर रात तक' है। इसके अलावा हाजमा की गोली बनाने वाली बहुत बड़ी कंपनी ने कुंभ के लिए स्लोगन दिया- 'कुंभ की भक्ति के रंग, उत्पादक के चटकारे के संग।'
महाकुंभ में इतनी बड़ी संख्या में आने वाले लोगों की सहुलियत के लिए कई बड़े सरकारी बैकों ने अपनी अस्थायी शाखाएं खोली हैं। मेला क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूको बैंक आदि ने अपनी ब्रांच खोली हैं।