महाकुंभ का शुभारंभ तीर्थराज के नाम से विख्यात प्रयागराज में शुरू हो चुका है। 12 वर्षों के अंतराल पर होने वाले इस महा आयोजन को दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में गिना जाता है। महाकुंभ के लिए देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज आ रहे हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से भरपूर व्यवस्था की गई है।
रेलवे ने दर्जनों ट्रेन प्रयागराज के लिए चलवाई हैं, लेकिन इसी बीच लोगों को महंगाई का झटका भी लग रहा है। रिपोर्ट्स में आमने आया है कि महाकुंभ 2025 के कारण प्रयागराज के लिए हवाई किराए में कई गुना वृद्धि हो गई है। राजधानी दिल्ली और प्रयागराज के बीच हवाई टिकट की कीमतें 21 फीसदी तक बढ़ गई हैं। बेंगलुरु से प्रयागराज तक आने वाली उड़ानें 41 फीसदी तक महंगी हो गई हैं।
दिल्ली-मुंबई से प्रयागराज की टिकट
समाचार एजेंसी पीटीआई ने ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के हवाले से ये रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली और प्रयागराज के बीच उड़ने वाली फ्लाइट की एक टिकट की कीमत 5,748 रुपये है, जबकि मुंबई से प्रयागराज की यात्रा करने वाले लोगों को 6,381 रुपये चुकाने होंगे। यह आम दिनों से 13 फीसदी ज्यादा है।
भोपाल से सबसे महंगी टिकट
इसी तरह से बेंगलुरु से आने वाली उड़ानों (41 फीसदी) में हुई है। बेंगलुरु से प्रयागराज आने वाले यात्रियों को अपने टिकट के लिए 11,158 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि अहमदाबाद से आने वालों के लिए इसकी कीमत 10,364 है। हालांकि, भोपाल से उड़ानों के लिए टिकट किराए में सबसे सबसे ज्यादा बढ़ोतरी वृद्धि हुई है। जो टिकट आम दिनों में 2,977 रुपये का मिलता था वह अब 17,796 रुपये का मिल रहा है। यह सबसे 498 फीसदी बढ़ा है।
इस बीच एयर इंडिया ने घोषणा करते हुए कहा है कि 25 जनवरी से 28 फरवरी तक एयरलाइन रोजाना दिल्ली-प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवाएं देगा। इससे प्रयागराज आने वाले यात्रियों को आसानी होगी।
इक्सिगो की रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि सालाना आधार पर प्रयागराज के लिए उड़ानों की बुकिंग में 162 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि यह आंकड़े 13 जनवरी से 26 फरवरी की तक के हैं।