पंजाब के मोहाली में शनिवार को चार मंजिला इमारत के ढहने से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है और कई कुछ लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। रविवार सुबह मलबे से अभिषेक नाम के व्यक्ति का एक और शव मिलने के बाद मरने वालों की संख्या 2 हो गई है।

 

घटना शनिवार शाम की है, जब मोहाली के सोहाना में एक चार मंजिला इमारत ढह गई थी। घटना के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 18 घंटे से आर्मी की रेस्क्यू टीम काम में लगी हुई है। कल शाम को भी एक लड़की को मलबे से बाहर घायल अवस्था में निकाला गया था, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। लड़की की पहचान दृष्टि वर्मा (20) के नाम से की गई है और वह हिमाचल की रहने वाली है।

5 लोग मलबे में दबे

एनडीआरएफ टीम के मुताबिक इमारत ढहने के बाद मलबे में कई लोग दब गए थे। कुछ लोगों को बाहर निकाला गया है और अभी भी कुछ लोगों की तलाश है।

डॉक्टरों की टीम मौजूद

शनिवार को मौके पर एंबुलेंस को तैनात किया गया था और आज सुबह से डॉक्टरों की एक टीम को तैनात किया गया है। साथ ही मलबे से बिल्डिंग का सीसीटीवी और डीवीआर ढूंढ लिया गया है जिसके आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि अभी कितने लोग वहां फंसे हैं।

सीवर का पानी भरा

जिस जगह पर बिल्डिंग ढही है वहां पर सीवर का पानी भर गया है जिसकी वजह से मलबे में दबे लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीद कम ही है।

बिल्डिंग के एक फ्लोर पर जिम था। जिम ट्रेनर की जान बच गई है। सुबह जिनका शव मलबे से मिला वह अभिषेक नाम के व्यक्ति का है। वह जिम करने के लिए वहां पर आए थे। शाम को उनकी पत्नी उन्हें ढूंढते हुए आई थीं, क्योंकि घटना के बाद से ही उनका फोन स्विच ऑफ जा रहा था।

 

अभिषेक का परिवार मूल रूप से अंबाला का रहने वाला है। कल शाम को ही वे लोग यहां पहुंचे थे।

10 साल पुरानी थी बिल्डिंग

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डिंग 10 साल पुरानी थी। चश्मदीदों ने बताया कि शनिवार शाम को बिल्डिंग के पास के एरिया में बेसमेंट में खुदाई हो रही थी, जिसकी वजह से बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और बिल्डिंग भरभराकर ढह गई।

'दोषियों पर होगी कार्रवाई'

सीएम भगवंत मान ने कहा कि प्रशासन और अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं। लोगों से उन्होंने प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की है।

 

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और चाओ माजरा के रहने वाले गगनदीप सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खुदाई की अनुमति आरोपियों के पास नहीं थी। दोनों आरोपी वारदात के बाद से ही फरार हैं, पुलिस उनकी खोज में लगी है।