नया महीना शुरू हो चुका है और  इसके साथ ही कुछ बदलाव लागू हो गए हैं या होने वाले हैं जो सीधे तौर पर आपकी जेब पर असर डालेंगे। ये बदलाव एलपीजी की ताजा कीमतों, एफडी दरों, आधार अपडेट शुल्क, एसएमएस ट्रेसेबिलिटी और अन्य से संबंधित हैं। तो आइए जानते हैं, आज यानी दिसंबर की पहली तारीख से कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे हैं।

एलपीजी की कीमतों में बदलाव

एलपीजी की कीमतों में 1 दिसंबर से बदलाव किया गया है। तेल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने 19 किलो के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब दिल्ली में इसकी कीमत 1,818.50 रुपये है।

 

पीटीआई के अनुसार, वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत अब मुंबई में 1771 रुपये प्रति 19 किलो सिलेंडर, कोलकाता में 1,927 रुपये और चेन्नई में 1,980 रुपये है। इसके अलावा 5 किलोग्राम वाले फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

एसएमएस ट्रेसेबिलिटी

एसएमएस ट्रेसेबिलिटी अनिवार्यता लागू होने के साथ ही आपको मिलने वाला हर मैसेज ट्रेस होगा और किसी भी ग्राहक को कोई भी ऐसा संदेश नहीं भेजा जा सकेगा जो ट्रेस न किया जा सके। पहले इसकी डेडलाइन अक्टूबर में थी, लेकिन बाद में इसे दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया। ट्राई ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि मैसेज ट्रेसेबिलिटी से मैसेज की डिलीवरी में देरी नहीं होगी।

फ्री आधार अपडेट

14 दिसंबर तक ग्राहक अपने डिटेल्स निःशुल्क अपडेट कर सकते हैं। लेकिन इस समय सीमा के बाद, शुल्क लागू हो जाएगा। आप अपने घर के नज़दीक आधार केंद्र खोजने के लिए भुवन वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आईडीबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट रेट

पहले उत्सव एफडी की दरों की समय सीमा 1 दिसंबर थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। सामान्य नागरिकों के लिए नवीनतम ब्याज दरें 7.05 प्रतिशत से 7.35 प्रतिशत के बीच हैं और वरिष्ठ नागरिक नागरिकों को अतिरिक्त 0.5 प्रतिशत का लाभ होगा।
 

आयकर रिटर्न (आईटीआर)

अगर आप पिछले वर्ष का रिटर्न दाखिल करने से चूक गए हैं, तो आप अब अपना लेट रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। लेट आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि  31 दिसंबर है। इसलिए आज से आप साल के अंत तक  आईटीआर दाखिल कर सकते हैं। बता दें कि लेट आईटीआर दाखिल करते समय आपको जुर्माना भी देना पड़ेगा।