उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को अमृत स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन इस ठंड में तमाम लोगों के बीमार होने की खबरें आ रही हैं।
मंगलवार को शाही स्नान के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। यही नहीं ठंड की वजह से शरद पवार की पार्टी के एक नेता महेश कोठे भी बीमार पड़ गए। वह सोलापुर के पूर्व मेयर रहे हैं।
सुबह साढ़े आठ बजे अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शाम को विमान से उनका पार्थिव शरीर विमान से सोलापुर लाया गया।
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
इसके अलावा राजस्थान के कोटा के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति सुदर्शन सिंह की भी मौत हो गई है। सुदर्शन सिंह भी अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए आए थे। स्नान के बाद उनकी भी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई थी।
इसके अलावा 85 साल के अर्जुन गिरी को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया जा रहा था, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
3 हजार से ज्यादा बीमार
वहीं ठंड की वजह 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के बीमार पड़ने की भी खबर है। केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज कौशिक ने मीडिया को बताया कि सोमवार को ओपीडी में 3104 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे, इनमें से 37 मरीजों को दूसरे अस्पताल में रिफर कर दिया गया।