मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच पूरी कर ली है। क्राइम ब्रांच ने जांच पूरी करके सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई समेत 26 लोगों को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में खुलासा किया गया है कि बिश्नोई गैंग ने मुंबई में अपना दबदबा कायम करने के लिए इस हाई प्रोफाइल हत्या की साजिश रची थी।
 
मुंबई क्राइम ब्रांच के एक सीनियर अधिकारी ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि एजेंसी ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम यानि 'मकोका' की स्पेशल कोर्ट में 4,590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में शुभम लोनकर, यासीन सिद्दीकी और अनमोल बिश्नोई को मामले में आरोपी बनाया गया है। अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के आरोप में अनमोल बिश्नोई को हिरासत में लिया है और वह फिलहाल वहीं हिरासत में है।

 

मामले में 26 लोगों की गिरफ्तारी 

 

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की पिछले साल 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुख्य शूटर घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गया था, लेकिन बाद में उसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों को गिरफ्तारी की है।

 

सिद्दीकी के दाऊद गैंग के करीबी होने का शक

 

साथ ही क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट में कहा है कि आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के करीबी थे। इसके अलावा चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपियों ने पूर्व मंत्री सिद्दीकी को इसलिए टारगेट किया क्योंकि उन्हें लगा कि सिद्दीकी दाऊद इब्राहिम गैंग के करीबी हैं।

 

हालांकि, क्राइम ब्रांच को इस दावे से इनकार किया है कि मुंबई में स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी परियोजनाओं को लेकर किसी विवाद की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई।