मुंबई पुलिस को शनिवार शाम एक धमकी मिली है, जिसमें कहा गया कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 दिनों के भीतर इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा।

 

शनिवार शाम आया मैसेज

बता दें कि मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को शनिवार शाम को एक अज्ञात नंबर से यह मैसेज मिला। पुलिस ने बताया कि मैसेज किसने भेजा, इसका पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

जानकारी के लिए बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा, 30 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसका नाम आजम मोहम्मद मुस्तफा है, जिसने एक्टर से 2 करोड़ मांगे थे।

 

सलमान खान को भी मिली धमकी

वहीं, सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे, बांद्रा ईस्ट एनसीपी विधायक जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के आरोप में 29 अक्टूबर को नोएडा में एक 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद तैय्यब नाम के आरोपी ने जीशान सिद्दीकी और सलमान खान से भी पैसे मांगे थे। 

 

विमानों में बम होने की धमकियां

इससे पहले 500 नेशनल और इंटरनेशनल विमानों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। दो हफ्तों के भीतर ऐसे मैसेज मिलने से कई उड़ानें भी प्रभावित हुई है। हालांकि, बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने इन धमकियों को गलत और झूठा बताया। दरअसल, अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए आई थी।