मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर बीजेपी ने विपक्ष दलों पर हमला बोला। बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र किया और कहा कि अदालत ने सुनवाई में कहा कि कोई भी मतदाता शिकायत लेकर नहीं आया कि उसका वोट डिलीट हुआ है। इसका मतलब है कि बिहार में जो एसआईआर प्रोसेस हुआ है, वह सही था। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। वहीं राहुल गांधी के समर्थन में विदेश से सोशल मीडिया अभियान चलाने का आरोप लगाया।
संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी और आरएसएस को नीचा दिखाने और राहुल गांधी को प्रमोट करने का काम विदेशी अकाउंट कर रहे हैं। सिंगापुर से लोग राहुल गांधी को पीएम बनाने का काम कर रहे हैं। वह न तो वोटर हैं और न ही भारतीय। ये अकाउंट नकली हैं, पश्चिम एशिया, सिंगापुर, पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग राहुल गांधी को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्हें विदेश से महानता के सर्टिफिकेट मिल रहे हैं। देश में नैरेटिव विदेशी धरती से सेट किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस में कलह, CM सिद्धारमैया बोले- अगर बुलाया गया तो दिल्ली जाऊंगा
एसआईआर के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश
एसआईआर पर संबित पात्रा ने कहा, 'कुछ दिनों से बंगाल में माहौल बनाने की कोशिश की गई। कुछ महीनों से बिहार में वोट चोरी और वोट चोर गद्दी छोड़ की कहानी विदेश से गढ़ी गई। मुझे तो बहुत आश्चर्य होता है कि कल सुप्रीम कोर्ट में जब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की डबल बेंच ने बारीकी से सुनवाई की। कल का सुप्रीम कोर्ट का बयान हम सबके लिए एक बड़ी बात है।'
ममता बनर्जी पर साधा निशाना
पात्रा ने कहा, 'ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री हैं। एक साधारण व्यक्ति और इन्फ्लुएंसर क्या कहता है? वह अलग बात है। जब एक मुख्यमंत्री कहती हैं कि आग लग जाएगा, देश टूट जाएगा, देश की नींव को हिला देंगे। भारतीय जनता पार्टी को छोड़ा नहीं जाएगा। बंगाल में न जाने कितने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मारा गया है। उसके बाद भी मुख्यमंत्री इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती हैं। टीएमसी के सिद्दीकुल्लाह चौधरी कहते हैं कि अगर एसआईआर होगा तो ये आग से खिलवाड़ होगा। हुमायूं और कबीर के बारे में आप जानते हैं कि वह दोबारा बाबरी मस्जिद बनाना चाहते हैं।'
राहुल गांधी को दरकिनार करने का वक्त: बीजेपी
संबित पात्रा ने आरोप लगाया, विदेश जाकर राहुल गांधी देश के खिलाफ अनर्गल बातें करते हैं। हिंदुस्तान में गृह युद्ध की भरसक कोशिश की। ये वो राहुल गांधी हैं, जिन्होंने विदेश में जाकर कहा कि मैं सभी देशों को आह्वान करना चाहता हूं कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र खत्म हो गया है। आप आगे हमारे देश को लोकतंत्र को बचाइये। ये वो राहुल गांधी हैं, जो आरएसएस और बीजेपी की मुस्लिम ब्रदरहुड से तुलना करना करते हैं। इनकी पार्टी कहती है कि जेन-जी सड़क पर उतर आएंगे और भारत में बांग्लादेश व नेपाल वाले हालात कर देंगे। राहुल गांधी ने विदेश में भारत के प्रत्येक संवैधानिक संगठन के खिलाफ आवाज उठाई है। अब राहुल गांधी को दरकिनार करने वक्त आ गया है।'
संबित पात्रा ने कर्नाटक कांग्रेस में मचे घमासान का जिक्र किया और कहा, 'कर्नाटक में 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' का खेल चल रहा है। राहुल गांधी भारत में पॉलिटिशियन बनने के लायक नहीं हैं। वे विदेशी धरती से भारत के खिलाफ साजिश रचने के लायक हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।'
'विदेश से चलाया जा रहा नैरेटिव'
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और दूसरे देशों के सोशल मीडिया अकाउंट राहुल गांधी और लेफ्ट इको-सिस्टम के कहने पर भारत विरोधी माहौल बनाने में जुटे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के हेड पवन खेड़ा का एक अकाउंट अमेरिका से चल रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने कई एक्स अकाउंट को दिखाया और दावा किया कि इन्हें विदेश से चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: इमरान खान जिंदा या मुर्दा? रावलपिंडी की आदियाला जेल ने सब कुछ बता दिया
'पाकिस्तान और बांग्लादेश से बनाया जा रहा देश के खिलाफ माहौल'
संबित पात्रा ने कहा, '2014 से कांग्रेस खासकर राहुल गांधी, उनकी सोशल मीडिया और सलाहकार टीम व लेफ्ट के जाने-माने चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके खातिर वे विदेशी ताकतों से मदद लेने से भी नहीं चूके। बीजेपी और आरएसएस व मोदी सरकार के खिलाफ देश में एक नैरेटिव बनाने के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अमेरिका समेत कई देशों में एक्स अकाउंट बनाए हैं।
पात्रा बोले- विदेश से चल रहे कांग्रेस के अकाउंट
संबित्र पात्रा का कहना है कि कुछ दिन पहले एक्स ने अपने नए फीचर में अकाउंट होल्डर्स की लोकेशन और बनाने की तारीख आदि की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका में पाया गया। महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड में है। अब इसे बदलकर इंडिया कर दिया। मगर जब अकाउंट बनाया गया था तो यह आयरलैंड में था। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड के एंड्रॉयड ऐप से जुड़ा है, हालांकि यह इंडिया में है।
