नए साल के आगमन के साथ ही बदल गई जनरेशन! जी हां, अभी हम लोग मिलेनियल्स, GEN-Z के बारे में सीख ही रहे थे कि नई पीढ़ी ने एंट्री मार ली। साल बदला और तारीख भी बदली लेकिन साथ ही बदल गई जनरेशन यानी पूरी की पूरी पीढी।

 

कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है क्योंकि 1 जनवरी, 2025 यानी आज से Generation Beta शुरू हो गया है। मतलब जनरेशन अल्फा (Gen-A)अब सीनियर कहलाएंगे और Gen-Z सुपर सीनियर। 

 

जनरेशन बीटा का दौर कब तक?

साल 2025 की शुरुआत के साथ ही नई पीढ़ी का भी आगज हो गया है। मिलेनियल्स, जेन जी और जेन अल्फा के बाद अब जनरेशन बीटा  का दौर 1 जनवरी, 2025 से शुरू हो चुका है। जनरेशन बीटा (Gen Beta) वो पीढ़ी कहलाएगी जिसमें बच्चों का जन्म 2025 से 2039 के बीच होगा। 

 

Gen-Z और Gen-Alpha का रहा बोलबाला

बता दें कि पिछले कई सालों से Gen-Z और Gen-Alpha जनरेशन का बोलबाला रहा है। मिलेनियल्स ही एकलौती जनरेशन है जिसने अब तक के सबसे ज्यादा बदलाव अपने जीवनकाल में देखे। सांस्कृतिक मान्यताओं को अहमियत देने वाली इस जनरेशन ने पुराने और नए दोनों जमाने देखे हैं। 

 

कैसी होगी जनरेशन बीटा?

हालांकि, जनरेशन बीटा को लेकर लोगों का मानना है कि यह जनरेशन एडवांस टेक्नोलॉजी में माहिर होगी क्योंकि इस समय पैदा होने वाले बच्चे AI के जमाने में पैदा होंगे। जेन-जी जिसे हम सोशल मीडिया जनरेशन कह सकते हैं। सोशल मीडिया को आगे बढाने से लेकर इमोजी तक में इस जनरेशन का हाथ रहा है। खुले अंदाज, नौ जजनेंट नेचर और अपनी वाइब्स के लिए माने जाते हैं। इस नए जमाने की पीढी ने मिलेनियल्स को भी बहुत कुछ सिखाया। 

 

जेन-जी ने सिखाया बहुत कुछ

जेन-जी के स्लैंग ने भी बहुत कुछ सिखाया जो बहुत फेमस भी हुए। अनोखे और यूनिक शब्दों के लिए यह जनरेशन जाना गया। शॉर्ट फॉर्म और नए वर्ड सुनने को मिले। बात करें जेन-अल्फा की तो यह बच्चे काफी एडवांस रहे। यह पहली ऐसी पीढ़ी रही जो पूरी तरह से डिजिटल युग में पैदा हुई। यहीं वजह है कि इनका सोचने का तरीका और नजरिया बिल्कलु अलग है। जेन-अलफा की पीढ़ी टीवी या रेडियो नहीं बल्कि टेबलेट और नेटफ्लिक्स देखने वाले है। तेज दिमाग और मल्टीटास्किंग में यह एक्सपर्ट है। अब जेन-बीटा किस तरह की होगी यह देखना बाकी है। 

 

ऐसे में आइये जान लेते है उन सभी जनरेशन के बारें में जिसके बारे में शायद आप कम जानते होंगे...

 

  • लोस्ट जनरेशन (Lost Generation) जो 1883 से 1900 तक रही।
  • ग्रेटेस्ट जनरेशन (Greatest Generation) जो 1901 से 1927 तक रही। 
  • साइलेंट जनरेशन (Silent Generation) जो 1928 से 1945 तक रही। 
  • बेबी बूमर (Baby Boomer) जो 1946 से 1964 तक रही। 
  • जनरेशन एक्स (Generation X) जो 1965 से 1980 तक रही। 
  • मिलेनियल्स (Millennial) जो 1981 से 1996 तक रही। 
  • जनरेशन-जी (Gen-z) जो 1997 से 2012 तक रही। 
  • जनरेशन अल्फा (Generation Alpha) जो 2013 से 2024 तक रही। 
  • जनरेशन बीटा (Generation Beta) जो 2025 से 20239 तक रहेगी।