केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की संपत्तियों को लेकर बयान दिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आर्थिक अपराधियों से 22,280 करोड़ रुपए की संपत्तियों को पब्लिक बैंक को वापस कर दिया। इसमें विजय माल्या से 14,131 करोड़ रुपए और नीरव मोदी से 1,052 करोड़ रुपए, मेहुल चोकसी और अन्य से 2,565.90 करोड़ रुपये की संपत्तियां शामिल हैं।

यह संपत्ती आर्थिक अपराधियों की कुर्क की गई संपत्तियों से अर्जित की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि आर्थिक अपराधियों के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रहेगी।

लोकसभा में सीतारमण का जवाब

 

लोकसभा में जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा, 'ईडी ने पीएमएलए के कानूनी ढांचे के तहत संपत्तियों के वैध मालिकों को संपत्ति बहाल करने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जो यह निर्धारित करता है कि जांच शुरू होने के बाद संपत्ति वास्तविक दावेदारों को वापस की जा सकती है, विशेष तौर पर उसके बाद आरोप स्पोशल पोर्ट द्वारा तय किये जाते हैं।