हरियाणा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर पंचकूला में हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी सीआईए ने की है। शुरुआती जांच में मामला रोड रेज का बताया जा रहा है।
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने भी पंचकूला जाकर ओपी धनखड़ से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली।
भले ही मामला रोड रेज का बताया जा रहा हो लेकिन बुधवार रात को हुई इस घटना को आशुतोष के घर से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर ही घटना को अंजाम दिया गया।
क्या हुआ था
आशुतोष बुधवार को रात के 9 बजे घर वापस लौट रहे थे उसी वक्त यह घटना हुई। वह सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहे थे।
खबरों के मुताबिक आशुतोष धनखड़ की गाड़ी को रोकर उनके सिर पर बेसबॉल के बैट से कई वार किए गए जिससे उनको काफी चोट आई। भीड़ जमा होने पर हमलावर वहां से फरार हो गए। जख्मी हालत में आशुतोष ने खुद घर पर और पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना पाकर उनके पिता ओपी धनखड़ वहां पहुंचे।
अस्पताल में कराया भर्ती
इसके बाद आशुतोष को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया और सिर का सीटी स्कैन भी करवाया।
घेर कर किया हमला
आशुतोष ने बताया कि जब वे घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर थे उसी समय एक कार ने उनके वाहन को ओवरटेक किया, फिर दूसरी कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों कारों ने घेरने के बाद उन्हें रोकने को रुकवा कर उन पर हमला किया।
आशुतोष की गाड़ी रुकवाने के बाद दोनों कारों से5-6 हमलावर डंडे और बेस बॉल का बैट वगैरह लेकर उतरे। उतरने के साथ ही उन्होंने आशुतोष पर हमले करने शुरू कर दिए।