भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया। यह पहलगाम अटैक का बदला था। आतंकी ठिकानों की तबाही से बौखलाई पाकिस्तान की सेना LoC पर बार-बार फायरिंग कर रही है और सीमा से सटे गांवों पर मोर्टार दाग रही है।
बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी दी थी। कर्नल सोफिया कुरैशी ने साफ कहा था कि किसी भी सैन्य या सिविल ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है, सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। आखिरी में जाते-जाते विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा था कि अगर कोई उकसावे वाली हरकत की तो उसका जवाब देने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।
प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था, 'भारत ने सीमापार से होने वाले आतंकी हमलों को जवाब देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है। यह कार्रवाई नपी-तुली, गैर-उकसावे वाले और जिम्मेदारपूर्ण थी।'
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पल-पल की अपडेट के लिए बने रहेंः-
Live Updates
May 08, 13:47
100 से ज्यादा आतंकी मारे गएः ANI
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 7 मई को ऑपेशन दौरान में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। अभी भी ऑपरेशन जारी है, इसलिए आतंकियों की मौत का सही आंकड़ा अभी नहीं बताया जा सकता। सूत्रों ने बताया कि सरकार का कहना है कि पाकिस्तान में तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी, जब तक वह उकसाता नहीं है।
May 08, 13:22
किरेन रिजिजू ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ऐसे समय में सभी राजनीतिक पार्टियों का एकजुट होना ही भारत की कामयाबी है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक पार्टियों की चिंताओं को लेकर यह बैठक हुई थी। उसी पर चर्चा हुई। ऑपरेशन चल रहा है, इसलिए बहुत ज्यादा ब्रीफिंग नहीं दे सकते।
May 08, 12:47
ऑल पार्टी मीटिंग खत्म
ऑपरेशन सिंदूर पर हुई ऑल पार्टी मीटिंग खत्म हो गई है। मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमारा सरकार को पूरा समर्थन है। राहुल ने कहा कि कुछ मुद्दों पर सरकार ने चर्चा करने से मना कर दिया।
May 08, 11:23
ऑल पार्टी मीटिंग शुरू
ऑल पार्टी मीटिंग शुरू हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता इस बैठक में मौजूद हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी हैं। इस मीटिंग में ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग दी जाएगी।
May 08, 11:01
ऑल पार्टी मीटिंग के लिए पहुंचे अमित शाह
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। इस मीटिंग के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंच गए हैं। इस मीटिंग में सभी पार्टियों को ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग दी जाएगी।
May 08, 10:50
टीएमसी सांसद बोले- सेना को सलाम
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर थोड़ी ही देर में ऑल पार्टी मीटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, 'हम सेना को सलाम करते हैं। हम सभी को एकजुट होना चाहिए। 140 करोड़ भारतीय आज गर्व महसूस कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर एक बेहतरीन ऑपरेशन था। हमें दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का नारा बुलंद करना चाहिए।'
May 08, 09:52
पंजाब पुलिस ने रद्द की छुट्टियां
तनाव को देखते हुए पंजाब पुलिस ने सभी अफसरों और पुलिसकर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है। वहीं, चंडीगढ़ में सभी मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है।
May 08, 09:43
पंजाब के 6 जिलों में स्कूल बंद
पाकिस्तान से तनाव के चलते बॉर्डर से सटे पंजाब के 6 जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरन तारन जिलों में सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे।
May 08, 08:32
21 एयरपोर्ट 10 मई तक बंद
पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच अमृतसर एयरपोर्ट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के 21 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक बंद कर दिया गया है। यहां से अभी किसी तरह की कोई फ्लाइट नहीं चलेगी।
May 08, 07:47
गोलाबारी कर रही PAK सेना
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार सुबह से ही LoC पर तोपखाने से गोलाबारी शुरू कर दी है।
May 08, 07:29
आज 11 बजे होगी ऑल पार्टी मीटिंग
इस ऑपरेशन की ब्रीफिंग देने के लिए केंद्र सरकार ने आज 11 बजे ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग संसद परिसर में होगी।
May 08, 07:29
उरी के गांवों में बसें तैयार
पाकिस्तान की सेना की तरफ से बार-बार गोलाबारी की जा रही है। इसे लेकर बॉर्डर से सटे गांवों में हाई अलर्ट है। इस बीच उरी के गांवों में 50 से ज्यादा बसों को तैयार रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया जा सके।
May 08, 07:25
LoC पर गोलीबारी कर रही PAK सेना
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर पाकिस्तान की सेना LoC पर बार-बार सीजफायर तोड़ रही है। 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना की इस गोलीबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान की गोलीबारी में पुंछ में तैनात भारतीय सेना के लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए।