विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने गुरुवार को पीएम मोदी पर भारत के सम्मान के साथ समझौता करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने पीएम से पूछा कि ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी का एक वीडियो साझा किया और तीन सवाल पूछे। 

 

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी और आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!

 

 

यह भी पढ़ें: पहले आतंकियों को मारा फिर PAK को बताया, विदेश मंत्रालय ने कर दिया साफ

वीडियो में क्या बोल रहे पीएम मोदी?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को देश को संबोधित किया था। इसी संबोधन का एक छोटा सा वीडियो राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है। इसमें पीएम मोदी कह रहे हैं, 'पाकिस्तान की तरफ से जब यह कहा कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उस पर विचार किया।'

पाकिस्तान ने सीजफायर की लगाई थी गुहार

22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष 26 लोगों की हत्या के बाद भारत ने 7 मई की रात को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत में सैन्य और नागरिक ढांचे को निशाना बनाने की कोशिश की। मगर उसे मुंह की खानी पड़ी। भारत ने जवाब में पाकिस्तान के 11 एयबेस को तबाह कर दिया तो वह घुटनों पर आ गया। केंद्र सरकार के मुताबिक 10 मई की दोपहर पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया और संघर्ष विराम की गुहार लगाई। पाकिस्तान ने सैन्य और आतंकी गतिविधियों को बंद करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही दोनों देशों के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनी।

ट्रंप के दावे को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

10 मई को सीजफायर का सबसे पहले एलान डोनाल्ड ट्रंप ने किया था। इसके बाद शाम को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीजफायर की बात स्वीकारी। हालांकि उन्होंने अमेरिका मध्यस्थता का कोई जिक्र नहीं किया। मगर ट्रंप बार-बार दोहरा रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच उन्होंने सीजफायर करवाया है। ट्रंप के इसी दावे को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है।

 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन से पहले PAK को नहीं दी जानकारी, राहुल गांधी के आरोप पर बोला MEA

 

विदेश मंत्री को भी घेर चुके राहुल गांधी

इससे पहले राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान को मुद्दा बनाया था, जिसमें वह कह रहे हैं, "ऑपरेशन की शुरुआत में पाकिस्तान को संदेश भेजा गया था कि हम आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे पर हमला कर रहे हैं। सेना पर हम हमला नहीं है। पाकिस्तान की सेना के पास इसमें दखल न देने और अलग रहने का विकल्प है। मगर उन्होंने अच्छी सलाह को न मानने का फैसला किया।"

 

इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि  हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। ऐसा करने के लिए किसने कहा था. इस वजह से हमें कितने विमान खोने पड़े?

 

 

दो दिन बाद अपनी ही पोस्ट को एक्स पर साझा करके राहुल गांधी ने लिखा कि विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ बयानबाजी नहीं है, यह निंदनीय है। इसलिए मैं दोबारा पूछूंगा कि हमने कितने विमान खोए, क्योंकि पाकिस्तान को पहले ही पता था? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है। राहुल गांधी के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि ऑपरेशन से पहले पाकिस्तान को कोई जानकारी नहीं भेजी गई थी। तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।