केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और उनके मददगारों के चेतावनी देते हुए कहा, 'हर व्यक्ति को चुन-चुन के जवाब भी मिलेगा, जवाब भी दिया जाएगा।' शाह ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और इसे पूरा किया जाएगा।

 

गृह मंत्री शाह ने गुरुवार को पहलगाम हमले में शामिल हर आतंकवादी को ढूंढ़ने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा, 'पहलगाम में जिस किसी ने भी यह कायरतापूर्ण हमला किया है, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। हम हर दोषी को ढूंढ निकालेंगे।' शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार किसी भी आतंकवादी को नहीं बख्शेगी। उन्होंने यह बातें असम के बोडो समुदाय के प्रमुख नेता उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की प्रतिमा का अनावरण के अवसर पर कहीं। 

 

यह भी पढ़ें: विझिंजम बंदरगाह से हर साल बचेंगे 1500 करोड़ रुपये, हर खूबी जान लीजिए

 

यह लड़ाई अंत नहीं है- शाह

 

गृह मंत्री ने कहा, 'मैं आज जनता को बताना चाहता हूं कि 90 के दशक से कश्मीर में जो आतंकवाद चला रहे हैं उनके खिलाफ हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर मजबूती के साथ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। आज वे यह न समझे कि हमारे नागरिकों की जान लेकर वो ये लड़ाई जीते हैं। मैं सभी आतंक फैलाने वालों को कहना चाहता हूं कि यह लड़ाई अंत नहीं है, एक मकाम है, एक-एक व्यक्ति को चुन-चुन कर इसका जवाब दिया जाएगा।'

 

 

उचित दंड मिलेगा

 

शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चाहे उत्तर पूर्व हो, चाहे वामपंथी उग्रवाद का क्षेत्र हो या चाहे कश्मीर पर पड़ी आतंकवाद की छाया हो हर चीज का हमने मजबूती के साथ जवाब दिया है। अगर कोई कायराना हमला करके समझता है कि उनकी बड़ी जीत है तो समझ लें यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस देश की इंच-इंच भूमि से आतंकवाद को मूल समेत उखाड़ने का हमारा संकल्प है और वह सिद्ध होकर रहेगा। जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उसका उचित दंड उन्हें मिलेगा।'

 

यह भी पढ़ें: वोटर स्लिप से लेकर इलेक्टोरल रोल तक, EC ने किए 3 बड़े बदलाव

 

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के पास बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने गोलीबारी करके 26 लोगों की जान ले ली थी। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे।