पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश ने एकजुटता का संदेश दिया और सभी विपक्षी पार्टियों ने सरकार का साथ देने का वादा किया था। सर्वदलीय बैठक में भी सभी विपक्षी दलों ने सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ ऐक्शन लेने के लिए पूरा समर्थन दिया था। पहलगाम हमले पर अब सियासत शुरू हो गई है। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिन्हें आधार बनाकर पाकिस्तान भी सवाल खड़े कर रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई में हो रही देरी को लेकर एक बयान दिया जो पाकिस्तानी मीडिया को बहुत पसंद आ गया। पाकिस्तान ने समर्थन में कुछ ऐसा कहा कि भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस को ट्रोल करने लगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने जहाज जैसा एक खिलौना दिखाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। इस खिलौने पर राफेल लिखा था और इसमें नींबू और मिर्च लटकाए गए थे। अजय राय ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, 'देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इससे पूरा देश परेशान है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई। यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे कुछ नहीं कर रही है। आप राफेल लेकर आए हैं लेकिन उसे नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है। मोदी आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?' अजय राय के इस बयान के बाद से ही बीजेपी उनका विरोध कर रही है और कह रही है कि वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। पाकिस्तान की मीडिया में भी अजय राय के इस बयान को चलाया जा रहा है। 

 

यह भी पढ़ें-कट्टरता नहीं, वफादारी जरूरी; आतंकियों की भर्ती का पैटर्न क्या होता है?

 

 

पाकिस्तान की मीडिया ने चलाया बयान


पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान के नेता आशंका जता चुके हैं कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। इस बीच अजय राय का यह बयान पाकिस्तान की मीडिया ने लपक लिया और इसे भारत की कमजोर स्थिति कहकर पेश करने लगी।

पाकिस्तान के कई चैनलों ने इस बयान को दिखाया है। पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर भी अजय राय के इस बयान को खूब शेयर किया जा रहा है। 


बीजेपी ने किया पलटवार


अजय राय के इस बयान के बाद से ही बीजेपी उन पर हमलावर है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। बाजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर लगातार भारत की सेना का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस बार-बार भारतीय सेना का मनोबल कम करने की कोशिश क्यों कर रही है? कांग्रेस पार्टी कोई ऐक्शन नहीं ले रही है क्योंकि, पाकिस्तान को कहना है भाईजान, सेना का करना अपमान, ये कांग्रेस की बन रही है पहचान, ये दो शरीर बन चुके हैं एक ही जुबान।'

बीजेपी नेता सीआर केसवन ने कहा  'अजय जैसा नेता हमारे सैनिकों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस और उसके नेता भारत के लोगों के साथ गद्दारी कर रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है कि कांग्रेस ने देश के सैनिकों का मजाक उड़ाया हो। कांग्रेस लगातार ऐसा करती आई है लेकिन कांग्रेस पार्टी की साजिश कभी भी सफल नहीं होगी।'

 

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान को मिलने वाला पानी तुरंत रुकेगा? सिंधु जल संधि की पूरी कहानी

 

प्रियंका गांधी ने क्या कहा?


अजय राय के इस बयान के बाद से कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अजय राय के इस बयान से किनारा कर लिया। प्रियंका ने कहा, 'अजय राय का बयान कांग्रेस का आधिकारिक बयान नहीं है। पार्टी ने सीडब्लयूसी की बैठक के बाद जो बयान दिया था, वही पार्टी का आधिकारिक बयान है।' हालांकि, इसी सीडब्लयूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सेना से 2019 में हुई एयर स्ट्राईक के सबूत मांगे थे। इसके बाद भी कांग्रेस की फजीहत हुई थी। 

 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद से जनता में आक्रोश है और सभी पाकिस्तान को इस हमले का करारा जवाब देने की मांग कर रहे हैं। सरकार भी लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।