प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को खत्म करने के लिए वहां की जनता को आगे आना होगा और शांति चुननी होगी, नहीं तो उनकी ‘गोली’ तैयार है। गुजरात के भुज में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान को आतंकी बीमारी से मुक्त करने के लिए, पाकिस्तान की जनता को आगे आना होगा। शांति से जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो तैयार है।’

 

सोमवार (26 मई) को अपने 11 साल के कार्यकाल को पूरा करते हुए, पीएम मोदी ने भारत की आर्थिक प्रगति की तारीफ की और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि भारत ने जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का गौरव हासिल किया है और पाकिस्तान की जनता को अपने देश की स्थिति पर विचार करना चाहिए।

 

यह भी पढ़ेंः 'सिंदूर मिटाओगे तो मिट जाओगे,' गुजरात से PM मोदी का पाकिस्तान को संदेश

 

‘पाकिस्तान आतंकवाद को पर्यटन मानता है’

मोदी ने कहा, ‘भारत पर्यटन में विश्वास रखता है, लेकिन पाकिस्तान आतंकवाद को ही पर्यटन मानता है, जो दुनिया के लिए बहुत खतरनाक है। मैं पाकिस्तान की जनता से पूछता हूं, आपने क्या हासिल किया? आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। लेकिन आपकी स्थिति क्या है? जिन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा दिया, उन्होंने आपका भविष्य बर्बाद कर दिया।’

 

पीएम मोदी ने 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया या उसकी कमी पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘पहलगाम हमले के बाद मैंने 15 दिन तक इंतजार किया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा, लेकिन लगता है आतंकवाद उनकी रोटी-बेटी का हिस्सा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर मानवता को बचाने और आतंकवाद को खत्म करने का मिशन है।’

 

सोफिया कुरैशी के परिवार ने लिया हिस्सा

उन्होंने हाल की सैन्य कार्रवाई को भी याद किया और कहा, ‘9 मई की रात, जब पाकिस्तान ने नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की, तो हमारी सेना ने दोगुनी ताकत से जवाब दिया और उनके हवाई ठिकानों को नष्ट कर दिया।’

 

यह भी पढ़ें: 'सुरक्षाबलों पर गर्व है', नक्सलियों के एनकाउंटर पर PM मोदी ने दी बधाई

 

इससे पहले, वडोदरा, गुजरात में पीएम मोदी के रोडशो में कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने हिस्सा लिया। कर्नल सोफिया उन दो महिला सैन्य अधिकारियों में से एक थीं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकी ढांचे के खिलाफ भारत की सीमा पार कार्रवाई के बारे में जानकारी दी थी।