इस बार संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों (लोकसभा-राज्यसभा) में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सासदों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। संसद में भले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच बहस होती हो, मगर संसद के बाहर दोनों तरफ के सांसद दोस्ती का भाव रखते हैं।

इसी बीच 15 दिसंबर को दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद क्रिकेट के मैदान में हाथ आजमाएंगे। संसद में गतिरोध के बीच आपस में एक दूसरे पर आरोप लगाते सांसद क्रिकेट के मैदान में बल्ला भाजेंगे। 

राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

यह मैच स्पीकर एकादश और चेयरमैन एकादश की टीम के बीच राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, जो 20-20 मैच होगा। हमीरपुर के लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर स्पीकर एकादश की कप्तानी करेंगे, जबकि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी चेयरमैंन एकादश की टीम का नेतृत्व करेंगे। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ दोनों मौजूद रहेंगे।

38 सांसदों ने दी मैच खेलने की सहमति

हालांकि, क्रिकेट के मैदान में सांसद यहां एक दूसरे के खिलाफ नहीं बल्कि एक साथ खेलते दिखेंगे। क्रिकेट का यह मैच लोकसभा सांसद बनाम राज्यसभा सांसदों के बीच होगा। दोनों सदनों के कुल 38 सांसदों ने मैत्रीपूर्ण मैच खेलने के लिए अपनी सहमति दी है। 

यूसुफ पठान होंगे शामिल 

हालांकि इसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और आप से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह और टीएमसी के लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद मौजूद नहीं रहेंगे। हालांकि, स्पीकर एकाशद की टीम में पहली बार टीएमसी सांसद और पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यूसुफ पठान शामिल होंगे।

टीम में ये हैं प्रमुख नाम

 

स्पीकर की टीम में अन्य प्रमुख नाम संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और हिबी ईडन और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी, रवि किशन और अरुण गोविल हैं।