अयोध्या के राम मंदिर में फोटोग्राफी पर कड़ी रोक के बावजूद एक शख्स ने चश्में में कैमरा लगा के रिकॉर्डिंग करने की कोशिश की। घटना सोमवार की है। शख्स बड़ोदरा का एक बिजनेसमैन है जिसका नाम जानी जयकुमार है।

 

सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने फोटो खींचने और वीडियोग्राफी पर रोक लगा रखी है, लेकिन जयकुमार ने इनोवेटिव तरीके से चश्में में छिपे कैमरे से वीडियोग्राफी करने और फोटो खींचने की कोशिश की। 

 

उसने कई सिक्युरिटी चेक प्वाइंट्स को भी पार कर लिया और मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार सिंहद्वार तक पहुंच गया। 

कैसे पकड़ में आया

दरअसल, जयकुमार के बॉडी लैंग्वेज को सुरक्षाकर्मियों ने ध्यान दिया तो उन्हें कुछ संदिग्ध लगा। फिर उनके चश्मे पर लाइट पड़ने से सुरक्षा में तैनात जवानों को संदेह हुआ। जांच में पता चला कि चश्में के दोनों साइड कैमरे लगे हुए थे और इसमें फोटो कैप्चर करने के लिए एक बटन भी लगा हुआ था। इस चश्मे की कीमत करीब 50 हजार रुपये थी।

तुरंत हिरासत में लिया

इसके बाद शख्स को तुरंत हिरासत में लिया गया। एसपी (सिक्युरिटी) ने मीडिया को बताया कि जयकुमार को डिवाइस मिलने के साथ ही तुरंत डिटेन कर लिया गया। 

 

बता दें कि राम मंदिर को दर्शन के लिए पिछले साल 23 जनवरी को खोला गया था। उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। 

मंदिर निर्माण के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी गई थी, इसके बाद 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ था।