प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को खुद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचकर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की अगवानी की। ऐसे अवसर कम ही होते हैं कि जब प्रधानमंत्री मोदी खुद जाकर किसी राष्ट्राध्यक्ष की अगवानी करें। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर बड़ी ही गर्मजोशी के साथ कतर के अमीर से गले लगकर उनका स्वागत किया। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी वहां मौजूद रहे। दरअसल, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 17-18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं।

 

अपने भाई के लिए एयरपोर्ट गया- मोदी

 

प्रधानमंत्री मोदी ने उनका स्वागत करने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, 'अपने भाई, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया। भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल की हमारी बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं।'


यह भी पढ़ें: चीफ इलेक्शन कमिश्नर की चयन प्रक्रिया पर कांग्रेस ने क्यों उठाए सवाल?

 

'खास दोस्त के लिए एक खास इशारा'

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट करके कहा, 'एक खास दोस्त के लिए एक खास इशारा। प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर महामहिम थानी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। थानी भारत की अपनी दूसरी राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। यह यात्रा भारत-कतर साझेदारी के बंधन को और मजबूत करेगी।'

 

कौन हैं हमद अल थानी?

कतर में सर्वोच्च शासक को अमीर कहा जाता है और शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 2023 में कतर के अमीर बने थे। अमीर शेख तहमीम बिन हमद अल थानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर राजा हैं। उनके पास लगभग 335 बिलियन अमेरिकी डॉलर संपत्ति है। दोहा के रॉयल पैलेस में रहने वाले अमीर शेख की तीन शादियों की हैं, जिनसे उनके 13 बच्चे हैं। 

 

बता दें कि कतर भारत का सबसे बड़ा एलएनजी आपूर्तिकता है। 2022-23 में कतर के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार लगभग 18.77 अरब डॉलर था। दोनों देशों के बीच मजबूत राजनयिक संबंध हैं। वहीं, कतर में लगभग 8 लाख भारतीय नागरिक हैं, जो मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा, फाइनेंस और लेबर जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं।