प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार चुनावी वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया का विरोध कर रही है ताकि घुसपैठिए बच जाएं।

 

प्रधानमंत्री ने नदिया जिले के ताहेरपुर में एक रैली को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा, 'बंगाल में घुसपैठियों को टीएमसी का संरक्षण मिला हुआ है।' पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी जल्द ही टीएमसी के 'महा जंगलराज' को खत्म कर देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति चल रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'टीएमसी हमें जितना चाहे विरोध करे, लेकिन बिहार के चुनाव नतीजों ने बंगाल में बीजेपी के लिए दरवाजा खोल दिया है।'

 

यह भी पढ़ें: अरावली सफारी प्रोजेक्ट: बुनियादी बातें जिनसे अनजान हैं हम और आप

कहा- बंगाल की जनता को दुखी न करें

उन्होंने आगे कहा, 'हमसे जितना चाहे जोरदार विरोध करें, लेकिन बंगाल के विकास में रुकावट न डालें। आप मोदी का विरोध कर सकते हैं, लेकिन बंगाल की जनता को दुखी न करें। उनके अधिकार छीनने का पाप न करें। उनके सपनों को तोड़ने का गुनाह न करें।'

 

पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर बंगाल की जनता से अपील की कि वे बीजेपी को एक मौका दें। उन्होंने खराब मौसम के कारण नदिया न पहुंच पाने के लिए लोगों से माफी मांगी और कहा कि बीजेपी हर हाल में बंगाल के विकास को सुनिश्चित करेगी। खासकर पिछड़े इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी दी जाएगी।

विकास परियोजना का शिलान्यास किया

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने नदिया जिले के रानाघाट में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें लगभग 3,200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं- NH-34 के बाराजागुली-कृष्णनगर खंड का 66.7 किमी लंबा चार-लेन प्रोजेक्ट, NH-34 के बारासात-बाराजागुली खंड का 17.6 किमी लंबा चार-लेन प्रोजेक्ट।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, ये परियोजनाएं कोलकाता को सिलीगुड़ी से जोड़ेंगी और यात्रा का समय लगभग 2 घंटे कम करेंगी। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और वाहनों का आवागमन आसान और सुरक्षित होगा। ये परियोजनाएं कोलकाता को पड़ोसी जिलों और पड़ोसी देशों से बेहतर जोड़ने में भी मदद करेंगी।

बिहार की भी किया जिक्र

बिहार के विधानसभा जीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘गंगा जी बिहार से होकर बंगाल बहती हैं और बिहार की जीत ने बंगाल की जीत का रास्ता खोल दिया है। बिहार ने जंगलराज को एक स्वर से नकार दिया है। अब पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है उससे मुक्ति पानी है।’

 

पश्चिम बंगाल के विकास के लिए न पैसे की कमी है, न इरादों की और न ही योजनाओं की लेकिन यहां ऐसी सरकार है जो कट और कमीशन में लगी रहती है। टीएमसी को मोदी का विरोध करना है करे, बीजेपी का विरोध करना है तो करे लेकिन पश्चिम बंगाल के विकास को क्यों रोका जा रहा है।

टीएमसी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, ‘टीएमसी घुसपैठियों को बचाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। सोशल मीडिया में देखा कि कुछ लोगों ने बोर्ड लगाया है कि ‘गो बैक मोदी’ लगाया लेकिन बोर्ड ‘गो बैक घुसपैठिए’ का बोर्ड लगना चाहिए था।’

 

यह भी पढ़ें: अरावली में 2 हजार पेड़ों की कटाई! सुरजेवाला का सीएम सैनी पर हमला


त्रिपुरा ने बीजेपी को मौका दिया तो त्रिपुरा तेज गति से आगे बढ़ रहा है और बंगाल टीएमसी की वजह से तेज गति से तबाह हो रहा है। बंगाल को एक ऐसी सरकार चाहिए जो बंगाल को आगे बढ़ाने के लिए तेज गति से काम करे।