प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान को एक बार फिर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की कोशिश करेगा तो उसका अंत नजदीक होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का इकलौता मकसद भारत से लड़ना है, हमारा मकसद देश का विकास है। उन्होंने कहा कि भारत विकसित भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है, गरीबी हटाने की दिशा में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है लेकिन अगर किसी ने हमारी बहनों की तरफ आंख उठाकर देखा तो इसका अंजाम बुरा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर रविवार को वडोदरा पहुंचे। उन्होंने वहां रोड शो किया फिर दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी ने दाहोद की रैली से पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'विभाजन के बाद अस्तित्व में आया देश भारत के प्रति नफरत पर जी रहा है। पाकिस्तान का एकमात्र उद्देश्य भारत से दुश्मनी करना और भारत को नुकसान पहुंचाना है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत का लक्ष्य गरीबी हटाना, आर्थिक विकास लाना और विकसित राष्ट्र बनना है। अगर किसी ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिमाकत की तो उसका अंत निकट है। ये क्षेत्र मां भारती की, मानवता की रक्षा के लिए हमारे तप और त्याग को दर्शाता है। सोचिए, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जो कुछ किया, क्या भारत चुप बैठ सकता है? क्या मोदी चुप बैठ सकता है?'
यह भी पढ़ें: 'सुरक्षाबलों पर गर्व है', नक्सलियों के एनकाउंटर पर PM मोदी ने दी बधाई
'मोदी ने तीनों सेनाओं को छूट दी और मिट्टी में मिल गया पाकिस्तान'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज 26 मई का दिन है। साल 2014 में आज के ही दिन पहली बार मैंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। आपके आशीर्वाद की शक्ति से मैं दिन रात देशवासियों की सेवा में जुटा रहा। इन वर्षों में देश ने वो फैसले लिए जो अकल्पनीय और अभूतपूर्व हैं। इन वर्षों में देश ने दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ा है। मोदी ने अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और हमारे शूरवीरों ने वो कर दिखाया, जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था। हमने सीमापार चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को ढूंढ निकाला और 22 तारीख को उन्होंने जो खेल खेला था, 6 तारीख की रात को 22 मिनट में हमने उन्हें मिट्टी में मिला दिया।'
गुजरात को क्या सौगात दे गए पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र सहित 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत सेवा और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
यह भी पढ़ें: समय और पैसा बचेगा, भारत के लिए कितना खास है कालादान प्रोजेक्ट?
ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। भारत ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल के आतंकियों को खत्म किया था। पाकिस्तान ने इसके जवाब में भारत के नागरिक इलाकों में गोरीबारी की थी, जिसमें 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे। पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम समझौता हुआ। अब सरहद पर एक बार फिर से शांति व्यवस्था कायम हुई है।