मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की और उनके अनुभवों के बारे में जाना। सभी लाभार्थियों ने बताया कि किस तरह मुद्रा योजना से मिली मदद से उनका जीवन बदला है। प्रधानमंत्री ने बताया कि मुद्रा योजना के तहत 33 लाख करोड़ रुपये के बिना जमानत लोन दिए गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मुद्रा योजना मोदी की प्रशंसा के लिए नहीं है बल्कि यह योजना देश के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने का साहस देने के लिए है। इस दौरान प्रधानमंत्री का मजाकिया अंदाज भी दिखाई दिया।
मुद्रा योजना पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत 33 करोड़ तक का गारंटी-मुक्त लोन दिया गया है। मोदी ने यह भी बताया कि जिन 53 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत लोन मिला है उनमें अधिकतर महिलाएं हैं और वे अपना लोन जल्दी चुका देती हैं। प्रधानमंत्री ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों का स्वागत करते हुए कहा, 'मैं आप सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं कि आप हमारे आवास पर आए। हमारे शास्त्रों में कहा गया कि मेहमान आते हैं तो आपका घर पवित्र होता है। इसलिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।'
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है मकसद
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना का मकसद देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना था, यह योजना आत्मनिर्भर भारत में अहम योगदान देगी। उन्होंने कहा कि यह योजना रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और जो लोग पहले खुद रोजगार के लिए दूसरों पर निर्भर रहते थे आज वे खुद लोगों को रोजगार दे रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक लाभार्थी से उसकी आय के बारे में पूछा तो लाभार्थी झिझक रहा था, तब प्रधानमंत्री ने अपने चिर परिचित मजाकिया अंदाज में कहा, 'वित्त मंत्री मेरे पास हैं, मैं उन्हें कह दूंगा कि इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे।' PM मोदी ने इस योजना को किसी भी सरकार की आंख खोलने वाली योजना बताया है।
यह भी पढ़ें: EVM के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, CJI बोले, 'बार-बार नहीं सुनेंगे'
क्या है मुद्रा योजना?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 8 अप्रैल 2015 को लागू की गई थी। इस योजना के तहत उन लोगों को लोन दिया जाता है, जो नौकरी कर रहे हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसा न होने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते। इस योजना के जरिए सरकार जरूरतमंद लोगों को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 20 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दे रही है। इस योजना में तीन अलग-अलग कैटेगरी में 50 हजार रुपये, 10 लाख रुपये और 20 लाख रुपये लोन दिया जाता है। अब तक इस योजना के तहत 53 करोड़ लोगों को 33 लाख करोड़ रुपये के बिना जमानत लोन दिए गए हैं।