प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भीषण आग लग गई है। आग टेंट में लगी है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी है। देखते ही देखते आग ने आसपास के टेंटों को भीअपनी चपेट में ले लिया। 20 से 25 टेंट जलकर राख हो गए हैं।

 

हालांकि, आग लगने से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। प्रशासन की तरफ से भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आग वाले इलाके को सील कर दिया गया है।

 

वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है कि आग लगे हुए टेंटों में से धुएं का गुबार निकल रहा है। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

 

घटनास्थल पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 वर्षों के बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। मेले में देश के कोने-कोने से करोड़ों लोग यहां पवित्र स्नान करने के लिए आ रहा हैं। 

 

मेले के सेक्टर 19 में लगी आग

जानकारी के मुताबिक यह आग महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में लगी है। पुलिस ने बताया कि आग कुकिंग सिलेंडर में विस्फोट की वजह से लगी। अखाड़ा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज भास्कर मिश्रा के मुताबिक, 'महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे कैंपों में भीषण आग लग गई। अग्निशमन दल आग बुझाने की कोशिश कर रहा है।'

 

मुख्यमंत्री योगी ने घटना का लिया संज्ञान

वहीं, मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है, उनके कार्यालय ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ अधिकारी को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।


बता दें कि महाकुंभ का आगाज़ 13 जनवरी को हुआ, जो 26 फरवरी तक चलेगा।