पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा टल गया। अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। यह घटना अंबाला से सिर्फ आधा किलोमीटर पहले हुई। ट्रेन के एक डिब्बे से अचानक धुआं निकलने लगा। तत्काल ड्राइवर ने वहीं ट्रेन रोकी और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। 

सरहिंद जीआरपी SHO रतन लाल ने बताया कि समय पर यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे में तीन डिब्बे आग में सुलझ गए हैं। 

 

कैसे लगी आग?

आग सुबह करीब साढ़े सात बजे उस समय लगी जब ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर से आ रही थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के एक एसी कोच में धुआं निकलता दिखाई देने पर यात्रियों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को तुरंत बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने प्रभावित डिब्बे के यात्रियों को अन्य डिब्बों में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।


घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।