हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच एक नया विवाद शुरू होता दिख रहा है। हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया है कि पंजाब होकर आने वाली हिमाचल की बसों में जनरैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीरें लगाई जा रही हैं। नेता विपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा में सरकार से मांग की कि इसको लेकर मुख्यमंत्री पंजाब सरकार के सामने इस बात को उठाएं और इसका हल निकालें। उन्होंने उन वीडियो का भी जिक्र किया जिनमें कुछ युवकों को हरियाणा की बसें रोककर भिंडरावाले की तस्वीर लगाते और बाइक पर भिंडरावाले के झंडे लगाते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो चर्चा का विषय बने हुए हैं जिनमें तलवार के जोर पर भिंडरावाले की तस्वीरें बसों पर चिपका दी जा रही हैं और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आश्वासन दिया कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री से इस बारे में बात करेंगे।
हाल ही में कुछ युवक अपनी बाइक पर भिंडरावाले के झंडे लगाकर हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे। कुछ लोगों ने इन्हें रोका और पुलिस के सामने ही उनके झंडे निकालकर फेंक दिए। कुल्लू पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया था और कई बाइक सवारों के चालान भी काटे गए थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला पंजाब में नए सिरे से सिर उठाने लगा। कुल्लू पुलिस का कहना है कि 15 और 16 फरवरी को इस तरह के कुल 4 केस दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें- 'प्री-प्लान्ड अटैक, छावा और बवाल', नागपुर हिंसा पर क्या बोले फडणवीस
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
अब सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो आ रहे हैं जिनमें कुछ लोग तलवार लेकर एक बस को रोकते दिख रहे हैं और जबरन उस बस पर भिंडरावाले की तस्वीर वाले पोस्टर चिपका देते हैं। कुछ वीडियो में 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि, खबरगांव इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टिकर चिपकाने वाले ये लोग सिर्फ उन्हीं बसों में चिपका रहे हैं जो हिमाचल प्रदेश की हैं।
इसी तरह एक बस डिपो का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश की बसों को चिह्नित करके उनमें भिंडरावाले की तस्वीरों वाले पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं और नारेबाजी की जा रही है। इस तरह की घटनाओं से बस चालकों और उनमें सवार होकर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। यही वजह है कि यह मामला अब विधानसभा तक पहुंच गया है और सीएम सुक्खू ने भी इसको लेकर आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- नागपुर हिंसा: BJP विधायक ने पुलिस को ही क्यों घेर लिया?
अकाल तख्त का बयान
इस मामले पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने कहा है, 'जरनैल सिंह भिंडरावाले सिख कौम के महान नायक हैं और सिख युवकों के साथ की गई धक्काशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
क्या बोले जयराम ठाकुर?
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा, 'पिछले कुछ समय से हिमाचल प्रदेश में वातावरण खराब करने की कोशिश की जा रही है। हमारे पड़ोसी राज्य के नौजवान हिमाचल प्रदेश में आते हैं, उनका स्वागत है लेकिन जिस तरह से हुड़दंग मचा रहे हैं, जिस तरह से वे अपनी गाड़ियों पर भिंडरावाले के फोटो और झंजे लगाकर उनके सम्मान में बातें कह रहे हैं। उनको रोका जा रहा है तो वे कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'हाल ही में एक ताजा घटना घटित हुई है। हिमाचल प्रदेश की एक बस शायद मनाली डिपो की थी, उसे पंजाब में तलवारें लेकर रोका गया और ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए बाध्य किया गया। बाध्य करने के साथ-साथ भिंडरावाले का फोटो मुख्यमंत्री के फोटो के पास लगा दिया गया। पूरे सोशल मीडिया में यह चल रहा है। क्या मुख्यमंत्री जी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि वह इस मुद्दे को पंजाब की सरकार के सामने उठाएंगे? क्या वह एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के लिए उनसे अपील करेंगे? अन्यथा आने वाले समय में यह स्थिति और खराब होने वाली है। सरकार को इसे बेहद गंभीरता से लेना चाहिए।'
यह भी पढ़ें- औरंगजेब की तारीफ, संभाजी का अपमान, महाराष्ट्र में 'छावा' पर बवाल
सीएम सुक्खू का जवाब
नेता विपक्ष की चिंताओं पर जवाब देते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में कहा, 'जो पोस्टर लगाकर आए थे, उसमें हमने एफआईआर दर्ज की थी। कई बार कुछ शरारती तत्व होते हैं जो इस तरह की वारदात करते हैं। जो आपने मनाली की बस वाली बात कही है, मैं पंजाब के मुख्यमंत्री से इस बारे में बात करूंगा।'