राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक विशेष जांच दल (SIT) आरोपियों को मेघालय के सोहरा और आसपास के इलाकों में ले जाकर क्राइम सीन को दोहराने की योजना बना रहा है। यह जानकारी बुधवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी। शिलांग की एक अदालत ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सईम ने बताया कि पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ पक्के सबूत हैं। उन्होंने कहा कि सोनम और अन्य आरोपियों से अलग-अलग और एकसाथ पूछताछ की जाएगी ताकि हत्या से पहले और बाद की घटनाओं का सही क्रम समझा जा सके। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पुलिस आरोपियों को सोहरा कब ले जाएगी।

यह भी पढ़ें: 'राजा की बॉडी खाई में फिंकवाई और स्कूटी से लौटी सोनम', DIG का दावा


'सोनम के खिलाफ हत्या के पक्के सबूत' 


एसपी सईम ने कहा, 'हमने सभी आरोपियों के लिए 10 दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने 8 दिन की मंजूरी दी। कई सवालों के जवाब अभी बाकी हैं जो सोनम की पूछताछ के बाद ही साफ होंगे। हमारे सबूतों से साबित होता है कि सोनम इस हत्या में पूरी तरह शामिल है।' 


'भाई को यकीन, बहन ने की है हत्या'


राजा रघुवंशी केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई ने बुधवार को दावा किया कि उसे यकीन है कि उसकी बहन ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची है। सोनम के भाई ने उसने उससे सभी संबंध खत्म कर लिए हैं।

 

यह भी पढ़ें: '100 पर्सेंट मेरी बहन ने ही हत्या की है', सोनम के भाई का बड़ा बयान

हनीमून पर लापता हुआ था राजा रघुवंशी


सोनम रघुवंशी और चार अन्य लोगों को राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान राजा 'लापता हो गया था। सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में देखी गई थी। वहीं उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

 

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि अगर उनकी बहन अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या में दोषी पाई जाती है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। गोविंद ने अपनी बहन से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं और राजा के परिवार के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि वह राजा के परिवार के लिए वकील ढूंढेंगे। गोविंद रघुवंशी को 100 फीसदी यकीन है कि सोनम ने यह अपराध किया।

 

सोनम के अलावा कौन-कौन गिरफ्तार हुए?


सोनम के साथी और संदिग्ध आरोपी आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, और आनंद कुर्मी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाद में सोनम के प्रेमी राज सिंह कुशवाह को भी पकड़ा गया।

 

पुलिस हत्याकांड पर क्या कह रही है?


पुलिस के मुताबिक सोनम ने राजा से कहा था कि वह गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा के बाद ही वैवाहिक संबंध बनाएगी। सोनम और राज कुशवाह ने मेघालय के जंगलों में राजा की हत्या की साजिश रची और उसका शव वीसॉडोंग फॉल्स के पास एक खाई में फेंक दिया।सोनम और उसके साथियों को स्थानीय अदालत ने आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।