रविवार को पूरे देश में रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इसको देखते हुए देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अलर्ट है।  पश्चिम बंगाल पुलिस ने रामनवमी से पहले पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है। बंगाल में कोर्ट ने कुछ पाबंदियों के साथ रामनवमी शोभायात्रा की इजाजत दे दी है, जिसमें हथियारों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। बिहार में पुलिस ने डीजे पर बैन लगाया है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

इसके अलावा झारखंड में भी रामनवमी की शोत्रा यात्रा को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस-प्रशासन जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाल रही है। दरअसल, पिछले सालों में रामनवमी के मौके पर कई जगहों पर हिंसक झड़पें देखने को मिली है, जिसको लेकर प्रशासन ने पहले से ही अपनी कमर कस ली है। बंगाल में टीएमसी और बीजेपी रामनवमी की शोत्रा यात्रा को लेकर आमने-सामने हैं। इस मौके पर रविवार सुबह से प्रदेश में बड़ी संख्या में धार्मिक यात्राएं निकाले जाने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें: मस्जिद या कब्रिस्तान को वक्फ से नुकसान? BJP ने गिनाए बिल के फायदे

 

रामनवमी के दौरान समूहों के बीच झड़पें

 

हाल के वर्षों में पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान समूहों के बीच झड़प होने की खबरें आई हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अकेले कोलकाता में ही कम से कम 60 यात्राएं निकाले जाने की संभावना है। यात्रा मार्गों पर निगरानी रखने के लिए डीसीपी और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर स्तर के अधिकारियों की निगरानी में 3,500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

 

झारखंड में भी सुरक्षा कड़ी

 

झारखंड में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, रविवार को रामनवमी को देखते हुए रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और हजारीबाग जैसे संवेदनशील जिलों में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही महत्वपूर्ण जगहों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन की तैनाती के साथ वीडियो कैमरों से लैस सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। स्थितियों से निपटने के लिए पुलिस ने कई जिलों में मॉक ड्रिल भी की है। 

 

 

यह भी पढ़ें: उधर श्रीलंका में PM मोदी, इधर कच्चातीवु द्वीप वापस लेने की उठी मांग

 

अयोध्या पुलिस अलर्ट

 

उधर रामनवमी के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तरह ही वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। वहीं, जिले में सुरक्षा के लिए पीएसी और पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा।

 

 

भोपाल में पुलिस का फ्लैग मार्च

 

वहीं, मध्य प्रदेश में भी रामनवमी से पहले राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। भोपाल के एसीपी सुजीत तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर में होने वाले समारोह से पहले यह फ्लैग मार्च किया जा रहा है। सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए इलाके की निगरानी की जाएगी। समारोह के दिन पर्याप्त बल मौजूद रहेगा और जो कोई भी गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा, उसे दंडित किया जाएगा।