विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को बताया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता अभी चल रही है। उन्होंने मजाक में कहा कि ऐसा नहीं है कि दोनों देशों के बीच 'कट्टी' हो गया है। कट्टी-मिट्ठी बच्चों की दोस्ती से जुड़ा टर्म है। जब दोस्ती टूटती है तो वे 'कट्टी' टर्म का इस्तेमाल करते हैं, जब दोस्ती हो जाती है तो 'मिट्ठी' कहते हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत ने कुछ 'रेड लाइन्स' तय की हैं। किसानों और छोटे उत्पादकों के हितों को बचाने के लिए भारत अपनी सीमाओं का ख्याल रखता है। उन्होंने यह बातें इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में कहीं।

यह भी पढ़ें: रूसी तेल पर भारत पर ही क्यों लगाया टैरिफ? व्हाइट हाउस ने बताया

'अमेरिका से कट्टी नहीं है'

विदेश मंत्री ने कहा, 'लोग एक-दूसरे से बात करते हैं। यह ऐसा नहीं है कि कोई कट्टी हो गई है। जहां तक हमारी बात है, हमारी रेड लाइंस तय हैं। हमारे किसानों और कुछ हद तक हमारे छोटे उत्पादकों के हितों से जुड़ी हैं। सरकार हमारे किसानों और हमारे छोटे उत्पादकों के हितों से समझौता करने को तैयार नहीं है।'

यह भी पढ़ें: मजबूरी या जरूरत! रूस का तेल भारत के लिए फायदे का सौदा क्यों?

'भारत-अमेरिका में बातचीत बंद नहीं हुई है'

एस जयशंकर, विदेश मंत्री:-
अमेरिका और भारत के बीच बातचीत बंद नहीं हुई है। किसी भी पक्ष ने यह नहीं कहा कि बातचीत खत्म हो गई है। 

अमेरिका ने लगाया है भारत पर 50 फीसदी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय आयात पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की थी और इसे 27 अगस्त से दोगुना करने की धमकी दी थी। दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते नई चुनौतियों से गुजर रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रम्प की विदेश नीति पर भी जवाब दिया और कहा कि वह इसे बहुत खुले और पारंपरिक तरीके से अलग ढंग से अपनी नीतियां तय कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने यह भी इशारा किया है कि भारत के रूसी तेल खरीदने के मुद्दे पर अमेरिका ने टैरिफ लगाने से पहले भारत से कोई चर्चा नहीं की।

भारत पर अमेरिका ने टैरिफ क्यों लगाया था?

रूस से तेल खरीदने की वजह से डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा है। व्हाइट हाउस ने तर्क दिया है कि रूस और यूक्रेन की जंग रोकने के लिए यह टैरिफ जरूरी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि यूक्रेन में जंग खत्म करने के लिए भारत पर टैरिफ लगाया गया है। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ पर अब भी वार्ता चल रही है।