उत्तर प्रदेश के संभल में मिले 46 साल बाद मिले शिव-हनुमान मंदिर के पास प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई की है। मंदिर से पास से अवैध अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है, जिसके लेकर मौके पर भारी पुलिस बल फोर्स के साथ तैनात है। आज सुबह से ही मंदिर के आसपास अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। यहां कुछ घरों के छज्जों और घर के आगे तक जाकर बनाई गई दीवारों को ढहाया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई पर अतिक्रमण हटाने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के आसपास जिनके घर मौजूद हैं वो लोग घरों को काली पॉलीथीन से ढंक दिया था, जिससे कि मलबा सड़क पर ना गिरे। इसके साथ ही इलाके के कुछ लोगों ने स्वयं ही अपने घर के अतिक्रमण को हटा रहे हैं। 



मंदिर के पास एक कुआं मिला

दरअसल, संभल में बिजली चोरी के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान प्रशासन को साल 1978 से बंद पड़े इस मंदिर को खोजा था। जिले के डीएम राजेंद्र पेंसिया के मुताबिक यह कार्तिक महादेव का मंदिर है। इसके अलावा मंदिर के पास एक कुआं भी मिला है, जिसे अमृत कूप कहा जा रहा है।