माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों ने मिलकर तकनीक, नवाचार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। पीएम से मुलाकात करने के सत्य नडेला ने एक्स पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। 

 

नडेला ने कहा, 'आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। हम भारत को एआई-फर्स्ट बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में हमारे निरंतर विस्तार पर मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस एआई प्लेटफॉर्म बदलाव से हर भारतीय को फायदा लाभ मिले।'

 

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

 

सत्य नडेला की पोस्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, 'सत्य नडेला, आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई! भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई। हमारी बैठक में तकनीक, नवाचार और एआई के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना भी अद्भुत था।'

 

साल 2023 में भारत आए थे नडेला

 

बता दें कि इससे पहले सत्य नडेला साल 2023 में भारत आए थे। इस दौरान नडेला ने भारत की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उस समय नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने केंद्र की 'डिजिटल इंडिया' पहल की सराहना की थी।