ऑपरेशन सिंदूर से बौखालाया पाकिस्तान अब सीमावर्ती इलाकों में लगातार हमले कर रहा है। भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने 8 और 9 मई की दरमियानी रात पश्चिमी सीमा पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। पाकिस्तानी ने सीमावर्ती इलाकों और नियंत्रण रेखा के आसपास में भीषण गोलीबारी की है। सेना ने कहा है कि ड्रोन और मिसाइल अटैक को भारत ने तबाह कर दिया है। भारत, पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
सीमा पर तनावपूर्ण हालात के बीच पाकिस्तान से सटी सीमाओं वाले राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। ये वही इलाके हैं, जहां से पाकिस्तानी सीमा ज्यादा दूर नहीं है। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम मजबूत है लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर इन स्कूलों को बंद रखा गया है। पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमले किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: LIVE: ड्रोन-मिसाइल अटैक नाकाम, सुबह होते ही PAK की हरकतें आईं सामने
जम्मू और कश्मीर में कहां स्कूल बंद है?
जम्मू और कश्मीर में 9 से 10 मई तक स्कूलों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यह तारीख और भी बढ़ सकती है।
पंजाब में कहां-कहां स्कूल बंद हैं?
पंजाब पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर का बॉर्डर साझा करता है। पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले इस राज्य पर भी हुए हैं, जिन्हें नाकाम कर दिया गया है। पंजाब रणनीतिक तौर पर बेहद अहम जिले में आता है। पुलिस की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सीमावर्ती 6 जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
- फिरोजपुर
- पठानकोट
- फजिल्का
- अमृतसर
- गुरदासपुर
- तरन तारन

यह भी पढ़ें: S-400: हवा में तबाह पाकिस्तानी मिसाइल, देश की इस ढाल की खासियत क्या?
राजस्थान में कहां-कहां स्कूल बंद हैं?
राजस्थान, पाकिस्तान के साथ 1 हजार किलोमीटर का बॉर्डर साझा करता है। बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जैसे जिलों में रात में 9 बजे से सुबह 4 बजे तक पूरी तरह से ब्लैक आउट रहा। पश्चिमी जिलों के 5 जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है। गंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में स्कूलों को बंद किया गया है।
- गंगानगर
- जोधपुर
- बीकानेर
- जैसलमेर
- बाड़मेर

भारत में कहां-कहां एयरपोर्ट बंद हैं?
भारत में 24 से ज्यादा एयरपोर्ट को बंद रखा गया है। भारत ने सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
- चंडीगढ़
- श्रीनगर
- अमृतसर
- लुधियाना
- भुंतर
- किशनगढ़
- पटियाला
- शिमला
- कांगड़ा-गग्गल
- भटिंडा
- जैसलमेर
- जोधपुर
- बीकानेर
- हलवारा
- पठानकोट
- जम्मू
- लेह
- मुंद्रा
- जामनगर
- हिरसा (राजकोट)
- पोरबंदर
- केशोद
- भुज
किस राज्य में क्या है तैयारी?
- हरियाणा सरकार ने पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।
- दिल्ली में भी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्यकर्मियों को भी अलर्ट रखा गया है।
- गुजरात पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जामनगर, मोरबी और देवभूमि द्वारका अलर्ट पर है।