बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। शाहरुख को धमकी मिलने के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस ने रायपुर निवासी मोहम्मद फैजान को नोटिस भेजा है। धमकी भरा कॉल पुलिस के लैंडलाइन नंबर पर आया था, जिसमें शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने साइबर पुलिस स्टेशन के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। 

 

इस मामले में फैजान ने पुलिस को बताया कि 'मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। 5 नवंबर को किसी ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी। मुंबई पुलिस मुझसे पूछताछ करने रायपुर आई। उन्होंने मुझसे 1-2 घंटे पूछताछ की और मेरा बयान लिया और मुझे 14 नवंबर को मुंबई बुलाया है।'

 

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

बांद्रा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (4) और 351 (3) (4) के तहत मामला दर्ज किया है। हाल के महीनों में सलमान खान को भी जान से मारने की कई धमकियां मिली है। फिलहाल पुलिस कॉल करने वाले का पता लगा रही हैं।

 

 

50 लाख रुपये की मांग 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है और 50 लाख रुपये देने की मांग की गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।' हालांकि, मुंबई पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में कॉल का पता लगाया है जिसके बाद टीमें छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई हैं और जांच जारी है।

 

सलमान खान को भी मिली धमकी 

इससे पहले 5 नवंबर को मुंबई पुलिस को सलमान खान के खिलाफ लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर एक धमकी भरा संदेश मिला था। धमकी भरे संदेश में अभिनेता को दो ऑप्शन दिए गए थे। पहला- माफी मांगें या जिंदा रहने के लिए 5 करोड़ रुपये दें। मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिला था। इसमें कहा गया है कि 'अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या 5 करोड़ रुपये दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे, हमारा गिरोह अभी भी एक्टिव है। यह संदेश लॉरेंस बिश्नोई के भाई के नाम से है।'

 

 

5 करोड़ की फिरौती की मांग

सलमान खान को एक हफ्ते में मिली यह दूसरी जान से मारने की धमकी है। इससे पहले 24 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।