पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया यूट्यूबर जसबीर सिंह पुलिस की हिरासत में है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जसबीर ने 6 बार पाकिस्तान का दौरा किया था और उनके फोन में पाकिस्तान के लगभग 150 मोबाइल नंबर थे। रिमांड के दौरान जासबीर ने पुलिस को बताया है कि उसने अपना लैपटॉप एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी को लगभग एक घंटे के लिए दिया था। जसबीर सिंह 'जान महल' नाम से यूट्यूबर चैनल चलाता था।

 

इससे पहले भारतीय एजेंसियों ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और उसके साथियों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया है कि जसबीर सिंह  पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी दानिश के संपर्क में था। दानिश वही पाकिस्तानी अधिकारी है जो दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में वीजा अधिकारी के रूप में काम करता था। दनिश के ज्याति मल्होत्रा के साथ संबंध थे।

 

यह भी पढ़ें: 'मैं रहूं या ना रहूं', सत्यपाल मलिक ने X पर क्या लिख दिया?

महिला मित्र ने दानिश से मिलवाया था

जसबीर ने पंजाब के मोहाली की एक कोर्ट को बताया कि उसे एक महिला मित्र ने दानिश से मिलवाया था। जसबीर सिंह ने पुलिस को यह भी बताया कि दानिश ने उससे कुछ सिम कार्ड मंगवाए थे। हालांकि, ज्याति मल्होत्रा ​​की गिरफ्तारी के बाद जासूसी नेटवर्क में दानिश का नाम आने के बाद भारत सरकार ने उसे दिल्ली से निकाल दिया है। शनिवार को जसबीर की पुलिस रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है। जसबीर को 4 जून को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और कथित तौर पर वह मल्होत्रा ​​के संपर्क में था। 

 

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर फंसे शिंदे, पायलट बोला- ड्यूटी का टाइम खत्म हो गया है

पाकिस्ताी अधिकारी के संपर्क में आया था जसबीर

जसबीर सिंह के पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा से भी संबंध थे। पुलिस ने बताया है कि जसबीर 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान की अपनी यात्राओं के दौरान आईएसआई अधिकारियों के सीधे संपर्क में आया था। जसबीर ने पुलिस पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व पुलिस अधिकारी नासिर ढिल्लों ने उसे लाहौर में आईएसआई अधिकारियों से मिलवाया था।

 

बता दें जसबीर सिंह के यूट्यूब चैनल पर 11 लाख सब्सक्राइबर हैं और उसने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां के खाना पकाने के ब्लॉग्स बनाकर पोस्ट किए हैं।