आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ मचने से चार लोगों की मौत हो गई है और छह लोग घायल हो गए हैं। घटना बुधवार को तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्व मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम का टोकन बांटने के वक्त हुआ।
खबर के मुताबिक घटना तिरुपति विष्णु निवासम में हुआ जहां पर टोकन बांटा जा रहा था। मृतकों में एक की पहचान मल्लिका के रूप में हुई है जो कि तमिलनाडु के सलेम की रहने वाली थी।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 10 जनवरी को शुभ वैकुंठ एकादशी के लिए टोकन वितरित करने के लिए अलीपिरी, श्रीनिवासपुरम और अन्य क्षेत्रों में नौ केंद्रों में 94 काउंटर खोले थे।
सीएम ने की बात
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों से फोन पर बात की है और घायलों को उचित इलाज दिए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है और साथ ही यह भी कहा है कि घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।