पहलगाम अटैक के बाद आतंकियों की धरपकड़ के लिए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज हो गया है। जगह-जगह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। गुरुवार सुबह से ही उधमपुर जिले में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है। इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। 


अधिकारियों ने बताया कि यह एनकाउंटर उधमपुर के डूडू-बसंतगढ़ इलाके में चल रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को यहां आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन शुरू किया।

 

यह भी पढ़ें-- 3887 करोड़ का ट्रेड, अटारी बॉर्डर बंद होने से कारोबार पर कितना असर?


व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद पुलिस के साथ मिलकर डूडू-बसंतगढ़ इलाके में ऑपरेशन शुरू किया गया था। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। सेना ने बताया है कि इस गोलीबारी के दौरान एक जवान को गोली लग गई थी और बाद में वह शहीद हो गया।

 


इस बीच भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) लगातार 10वें दिन गुरुवार को जम्मू के पुंछ जिले में लसाना के जंगलों में ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आई है। 14 अप्रैल को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी होने के बाद भारतीय सेना ने 15 अप्रैल को यह ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाबलों ने जंगल को हर तरफ से घेर लिया है। हालांकि, जंगल घना होने की वजह से ऑपरेशन में दिक्कतें भी आ रहीं हैं। 

 

इस एनकाउटर में शहीद हुए जवान की पहचान व्हाइट नाइट कॉर्प्स के हलवदार झंटू अली शेख के रूप में हुई है। भारतीय सेना ने उनके बारे में कहा है, 'हम सब हवलदार झंटू अली शेख के बलिदान को सैल्यूट करते हैं। उनकी बहादुरी और उनकी टीम के प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।'

 

 

यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान को मिलने वाला पानी तुरंत रुकेगा? सिंधु जल संधि की पूरी कहानी


वहीं, पहलगाम अटैक के बाद आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट भी है। जम्मू-राजौरी-पुंछ में हर आने-जाने वाली गाड़ियों की तलाशी भी ली जा रही है।