बहुप्रतिक्षित उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस भर्ती के परिणाम जारी कर दिए हैं। सभी परीक्षार्थी uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

17,43,16 अभ्यार्थियों को कॉल

बोर्ड ने कुल 60,244 वैकेंसी के 2.5 यानी 17,43,16 अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया है। अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 214.04644 रहा। कटऑफ में जिन अभ्यार्थियों के समान नंबर आए हैं उनका भी फिजिकल परीक्षा के लिए चयन हुआ है। 

कितनी रही कटऑफ?

इसके अलावा पुरुष EWS वर्ग का कटऑफ 187.31758, ओबीसी वर्ग का 198.99599, एससी वर्ग का 178.04955 और एसटी वर्ग का 146.73835 रहा। जबकि, महिला अनारक्षित वर्ग का 203.90879, EWS का 180.23366, ओबीसी का 189.39256, एससी का 169.12167 और एसटी वर्ग का 136.02707 गया है।

अंकों को नॉर्मलाइज्ड किया

वहीं, एक से ज्यादा शिफ्ट में परीक्षा होने के चलते रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन फॉर्म्युला से निकाला गया है। इसके बाद अंकों को नॉर्मलाइज्ड किया गया है। सभी सफल अभ्यार्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए दिसंबर 2024 के तीसरे हफ्ते में बुलाया जाएगा। 

दो चरणों में हुई थी परीक्षा

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त को और दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त को हुआ था। इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया और 32 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। पेपर लीक होने के बाद फिर से परीक्षा आयोजित करवाई गई थी।