देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी राज्यों तक सभी जगह बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में 13 से 17 अगस्त के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश में 13 और तेलंगाना में 13-14 अगस्त को बुहत भारी बारिश होने की संभावना है। देश के कुछ राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश आफत बन सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे। सुबह और दोपहर के समय हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारों की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 0 से 2 डिग्री कम रहने की संभावना है। दिल्ली में आज ही नहीं बल्कि कल यानी 15 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्र में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। 13 अगस्त से 17 अगस्त तक यहां बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ेंः 'बवंडर नहीं, ब्लंडर है', 'वोट चोरी' के आरोपों पर राहुल को BJP का जवाब
उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। आज पश्चिमी यूपी में लगभग सभी इलाकों में और पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश पड़ सकती हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण यूपी के कई इलाकों में जलभराव के कारण लोग परेशान हो रहे हैं और नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है।
हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम
हिमाचल के लिए इस साल का मानसून आफत बनकर आया है। पहले दिन से ही बारिश ने राज्य के लोगों को परेशान कर रखा है। अब तक हिमाचल में बारिश के कारण जान-माल का काफी ज्यादा नुकसान हो चुका है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, चंबा और शिमला शामिल हैं। हालांकि, 15 अगस्त को ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने और कुछ जगह हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
दूसरे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी बारिश से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 6-7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने लोगों से नदियों और नालों के पास न जाने की अपील की है। जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां भी13 से 18 अगस्त तक लगातार बारिश को दौर जारी रह सकता है। जबकि 14-15 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः कितने खतरनाक हैं आवारा कुत्ते, काटने पर कौन सी बीमारी हो सकती है?
ओडिशा में खतरा
अगले कुछ घंटे ओडिशा के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा के कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में गुरुवार को आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में भारी बारिश, बिजली कड़कने के साथ तूफान और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बिहार का मौसम
बिहार के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बीच ने मौसम विभाग ने 13 और 14 अगस्त को बिहार के कई जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 अगस्त को 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया। इसके साथ ही कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में भारी बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।