दिल्ली और आस-पास के इलाकों में शुक्रवार को तेज आंधी और हल्की बारिश के बाद शनिवार को भी मौसम सुहाना रहा। शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा। 13 अप्रैल यानी रविवार के लिए मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। IMD ने बताया कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 15 अप्रैल यानी मंगलवार तक दिल्ली में लू चलने की कोई संभावना नहीं है। 

 

यह भी पढ़ें: कहीं बारिश तो कहीं हीटवेव का कहर, जानिए अगले 3 दिन का मौसम हाल

बारिश के बाद सताएगी लू

इस बीच मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में लू और गर्म मौसम की भी चेतावनी जारी की है। IMD के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान में 14 और 15 अप्रैल को कुछ स्थानों पर लू की स्थिति रहने की संभावना है। वहीं, गुजरात में 15 से 17 अप्रैल के बीच लू की स्थिति रह सकती है।  पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी 16 से 18 अप्रैल तक लू की स्थिति रह सकती है, जबकि 18 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण लू की स्थिति हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें; दिल्ली-NCR में आंधी का कहर, उखड़े पेड़-टूटे मकान, 2 की मौत

 

किन राज्यों में होगी बारिश?

अगले 7 दिनों में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है। वहीं, मध्य भारत और महाराष्ट्र में 12 से 14 अप्रैल के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

 

13 और 14 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, 12 से 14 अप्रैल को असम-मेघालय और 14 से 15 अप्रैल को ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 15 अप्रैल को झारखंड में कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते है। केरल और माहे में अगले 5 दिनों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तेलंगाना, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में अगले 3 दिनों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।