पहलगाम में हाल ही में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि भारत को नुकसान पहुंचाने वालों को करारा जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। दिल्ली में 4 मई को एक कार्यक्रम में उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की ताकत को पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने आगे कहा, 'हर कोई मोदी को जानता है और आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वे भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत न करें।'
पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, 'दुश्मनों को वही जवाब दिया जाएगा जो भारत चाहता है।'

 

यह भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकियों की मदद का शक, नाले में मिली लाश, अब भड़की सियासत

पीएम मोदी की बड़ी बैठक 

यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य शीर्ष नेताओं ने पहलगाम हमले को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री ने हमले के तुरंत बाद सशस्त्र बलों को जवाबी कार्रवाई के लिए 'पूर्ण स्वतंत्रता' देने की घोषणा की थी। मोदी सरकार पहले भी 2016 के उरी हमले और 2019 के पुलवामा हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक कर चुकी है। पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी ने दोहराया है कि हमलावरों और उनके संरक्षकों को खोज निकाला जाएगा और उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जो दुनिया देखेगी। 

 

यह भी पढ़ें: जमीन का पानी निकालने से शिफ्ट हो रहा पृथ्वी का ऐक्सिस! क्या होगा असर

राजनाथ सिंह का बयान

हमले के एक दिन बाद, 'राजनाथ सिंह ने दोहराया कि भारत केवल हमलावरों तक ही नहीं बल्कि उन लोगों तक भी पहुंचेगा जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर इस हमले की साजिश रची। उन्होंने कहा, 'हम आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह एकजुट हैं और हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की हैं।' वहीं, दूसरी ओर, पाकिस्तान ने भारत को किसी भी दुस्साहस से बचने की चेतावनी दी है और अतंरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है। आशंका के चलते पाकिस्तान ने अपनी सेनाओं और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है। इस पूरे तनाव पर अंतरराष्ट्रीय चिंता भी बढ़ गई है। कई देशों ने दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों से संयम बरतने और स्थिति को कूटनीतिक रास्ते से हल करने की अपील की है।