भारतीय सेना ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। 6 और 7 मई की रात चले ऑपरेशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के एक लोगो के साथ 7 मई की सुबह इस कार्रवाई की जानकारी पूरी दुनिया को दी थी। इस लोगो ने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया था और लोगों में जिज्ञासा थी कि यह किसने डिजाइन किया है। भारतीय सेना ने बताया है कि यह लोगो भारतीय सेना के ही 2 जवानों ने डिजाइन किया था। 

 

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा तो दुनिया कर ही रही है साथ में इसके लोगो पर भी चर्चा हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना ने इस ऑपरेशन को समर्पित अपनी पत्रिका 'बातचीत' का एक संस्करण निकाला है। इसमें सेना के 2 जवानों की तस्वीर के साथ ऑपरेशन सिंदूर का लोगो लगाया गया है। पत्रिका में बताया है कि यह लोगो लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह ने डिजाइन किया था। इस पत्रिका के पहले पेज पर भी ऑपरेशन सिंदूर के लोगो के साथ भारतीय सेना के प्रतीक चिह्नों को लगाया गया है। 

 

यह भी पढ़ें: 'सिंदूर मिटाओगे तो मिट जाओगे,' गुजरात से PM मोदी का पाकिस्तान को संदेश

 

ऑपरेशन सिंदूर के लोगो में क्या खास?


इस ऑपरेशन के लोगो का बैकग्राउंड काला है। इस काले बैकग्राउंड पर सफेद रंग से ऑपरेशन सिंदूर इंग्लिश में लिखा है। सिंदूर के बीच में 'ओ' वर्ण में सिंदूर डाला गया है। सिंदूर हिंदू संस्कृति में सुहाग का प्रतीक है। हर विवाहित महिला जिसका पति जिंदा है वह सिंदूर लगाती है। पहलगाम हमले में आतंकियों ने हिंदू महिलाओं के पति को निशाना बनाया था। इस लोगो में सिंदूर पहलगाम हमले में हुई विधवाओं का बदला दिखाने के लिए डाला गया है। 

 

खबरों के अनुसार, इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री मोदी ने रखा था। प्रधानमंत्री ने यह नाम पहलगाम नरसंहार के बाद की भावनात्मक स्थिति को दिखाने के लिए इसे चुना है। इस नाम से उन महिलाओं की भावनाओं को दिखाने की कोशिश की गई है जो इस नरसंहार में विधवा हो गई थी। पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत के दुश्मनों ने अब देख लिया है कि जब सिंदूर 'गन पाउडर' में बदल जाता है तो क्या होता है। उन्होंने आगे कहा था कि उनकी रगों में खून नहीं सिंदूर बहता है। प्रधानमंत्री ने एक सभा में कहा, 'मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है लेकिन मोदी का लहू गरम होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गरम सिन्दूर बह रहा है।'

 

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी के बाद अब उमर अब्दुल्ला को कांग्रेस से क्यों दिक्कत हो गई

 

ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया है। जो आतंकी ठिकाने नष्ट हुए हैं उनमें बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, कोटली और सियालकोट के प्रमुख स्थल शामिल थे। मारे गए लोगों में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के करीबी सहयोगी और परिवार के सदस्य शामिल थे।