तीन दिन पहले 9 दिसंबर को 34 साल के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने सबको हिला कर रखा दिया। अपने 24 पन्नों के सुसाइड नोट और 4 से 5 वीडियो रिकॉर्डिंग में अतुल ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार पर लगातार उत्पीड़न, जबरन वसूली और झूठे कानूनी मामलों का आरोप लगाया। दरअसल, 2019 में अतुल की शादी निकिता से हुई थी। हालांकि, इस शादी का अंत इतनी बुरी तरह होगा किसी ने नहीं सोचा था।

 

निकिता ने कानूनी रूप से 3 करोड़ रुपये और अपने 4 साल के बेटे से मिलने के अधिकार के लिए एक्स्ट्रा 30 लाख रुपये की मांग की थी। अतुल ने अपने बेटे के खर्च के लिए हर महीने 2 लाख रुपये भेजा लेकिन उसके बावजूद अतुल को बच्चे से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। 

 

अतुल ने अपने सुसाइड नोट में महिला जज से लेकर पत्नी निकिता तक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। ऐसे में आइये जानते हैं कि निकिता सिंघानिया के बारे में....

कौन है निकिता सिंघानिया? 

अतुल के डेढ़ घंटे की सुसाइड वीडियो में निकिता का जिक्र किया गया। 2019 में दोनों की शादी हुई थी। इसी साल जुलाई में कोर्ट ने तलाक के केस पर फैसला सुनाया था। दरअसल, निकिता दिल्ली में एक इंजीनियरिंग कपंनी में नौकरी करती है। मूल रूप से वह यूपी के जौनपुर जिले की रहने वाली है। निकिता का परिवार जौनपुर के नगर कोतवाली के खोआ मंडी स्थित एक मकान में रहता है। हालांकि, बताया जा रहा है कि आज आधी रात को मां और भाई घर पर ताला लगाकर कहीं फरार हो गए है। घर से भागते हुए का एक वीडियो भी सामने आया है। निकिता के भाई का जौनपुर में ही एक कपड़े का दुकान है। 

 

अतुल सुभाष बिहार के समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र के रहने वाले है। बैंगपलुरू में नौकरी लगने के बाद अतुल के माता-पिता ने शादी के लिए मैट्रिमोनियल ऐड दिया था। 2019 में शादी होने के एक साल बाद दोनों को एक बेटा हुआ। हालांकि, रिश्ते में दरार वर्ष 2021 से आने लगी। लड़ाई ज्यादा बढ़ने लगी तो अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया अपनी बेटी और अतुल के बेटे को लेकर बैंगलुरू से जौनपुर आ गई। 

निकिता ने दर्ज कराए केस 

दिल्ली में नौकरी करने के बाद निकिता अपने पति अतुल से अलग हो गई। लगभग 8 महीने बाद निकिता ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। इस दौरान निकिता के पिता की मौत हो गई। कोर्ट में जब मामला पहुंचा तो निकिता ने अतुल पर अपने पिता की मौत के लिए अतुल और उनकी फैमिली पर हत्या का केस दर्ज कराया। निकिता ने अतुल के खिलाफ लगभग 9 केस दर्ज कराए। 

इसी साल जुलाई में हुआ था तलाक

इसी साल जुलाई में दोनों के तलाक का फैसला आया। अदालत ने अतुल के बेटे के लिए 40 हजार रुपये हर महीने देने का आदेश दिया। अतुल के सुसाइ़ड नोट में लिखा है कि सारे केस को रफ-दफा करने के लिए निकिता के परिवार वालों ने 2 करोड़ रुपये मांगे थे। बाद में 3 करोड़ बढ़ा दिए गए। धीरे-धीरे यह रकम बढ़ती ही चली गई जिससे हताश होकर अतुल ने सुसाइड कर लिया। 

वायरल तस्वीर में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता नहीं 

अतुल सुभाष की आत्नहत्या के बाद से सोशल मीडिया पर निकिता को लोग बहुत बुरा-भला कह रहे है। ऐसे में एक लड़की की तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसे अतुल की पत्नी निकिता बताया जा रहा हैं। हालांकि, फोटो में दिख रही लड़की निकिता सिंघानिया नहीं है। हिंदी मीडिया चैनल ने अपने फैक्ट चैक में बताया कि वायरल हो रही तस्वीर निकिता की नहीं बल्कि रायपुर की रहने वाली नीकिता सिंघानिया है जबकि अतुल की पत्नी जौनपुर की रहने वाली है।