साउथ इंडियन फिल्म की ऐक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रान्या पुलिस महानिदेशक (DGP) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने सोमवार रात बेंगलुरु में स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से रान्या राव को गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, रान्या ने कुछ महीने पहले जतिन हुक्केरी नाम के शख्स से शादी की थी। रान्या के पकड़े जाने के बाद से जतिन हुक्केरी भी पुलिस की जांच के घेरे में बने हुए हैं। 

 

रान्या राव के पति को लेकर जब डीजीपी रामचंद्र राव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनको इसके बारे में कुछ नहीं पता है। बीते सोमवार को रान्या दुबई की फ्लाइट से बेंगलुरू आई थीं, एयरपोर्ट पर पुलिस ने उन्हें शक के आधार पर हिरासत में ले लिया था। जांच के बाद रान्या के जैकेट, बेल्ट और कपड़ों से 12.56 करोड़ रुपये कीमत का 14.2 किलो सोना बरामद हुआ था। तलाशी के दौरान रान्या ने अपनी पहुंच का धौंस भी दिखाया लेकिन डीआरआई अधिकारियों के सामने उनकी एक न चली। 

 

यह भी पढ़ें: 2 महीने में 70 हत्याएं, केरल केंद्र को क्यों लिखने जा रहा है पत्र?

कौन हैं रान्या राव के पति?

रान्या राव ने जतिन हुक्केरी नामक शख्स से शादी की है। जतिन हुक्केरी पेशे से आर्किटेक्ट डिजाइनर हैं। उन्होंने बेंगलुरु के आर.वी.कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन पूरा किया है। जतिन हुक्केरी ने लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट एग्जीक्यूटिव एजुकेशन से डिसरप्टिव मार्केट इनोवेशन में स्पेशलाइजेशन किया है। 

 

जतिन ने पहले बेंगलुरु की रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में काम किया और अपने नायाब डिजाइंस से पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने अपने काम को भारत के अलावा लंदन में भी शुरू किया। जतिन के पास WDA & DECODE LLCऔर Craft CoDe नाम की दो कंपनियां भी हैं।

कब हुई थी रान्या राव की शादी?

जतिन हुक्केरी ने चार महीने पहले ताज वेस्ट एंड में रान्या राव से शादी की थी। यह एक हाई प्रोफाइल वेडिंग थी। इसके बाद कपल बेंगलुरु के अपस्केल लावेल स्थित हाई एंड अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गया था।

 

यह भी पढ़ें: 'संस्कृत मरी भाषा, हिंदी बोर्ड हटाओ,' CM स्टालिन की केंद्र से मांग

कहां तक पहुंची मामले की जांच?

न्यायिक हिरासत में जाने के बाद से ही लगातार रान्या राव की अलग-अलग प्रापर्टीयों पर छापेमारी चल रही है। हाल ही में रान्या राव के बेंगलुरू स्थित लावेल रोड अपार्टमेंट से करोड़ों की नगदी और सोना बरामद किया गया है। डीआरआई अधिकारियों ने खुलासा किया कि सोने के गहने कथित तौर पर एक प्रमुख राजनेता के निर्देश पर खरीदे गए थे लेकिन उन्होंने आगे इस बात पर कोई चर्चा नहीं की है। हाल ही में की गई छापेमारी के साथ, कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जब्त की गई कुल राशि 17.3 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।