IIT-JEE के एग्जाम की कोचिंग देने वाले इंस्टीट्यूट FIITJEE ने अपने सेंटर अचानक बंद कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि FIITJEE के कोचिंग सेंटर दिल्ली-NCR समेत 5 राज्यों में बंद हो गए हैं। इससे इन कोचिंग सेंटर्स में पढ़ने वाले हजारों छात्र और उनके माता-पिता की मुश्किलें बढ़ गई हैं।


अचानक कोचिंग सेंटर बंद किए जाने पर नोएडा और गाजियाबाद में 2 FIR भी दर्ज की गई हैं। सेंटर के अचानक बंद हो जाने से उन छात्रों और माता-पिता की मुश्किलें बढ़ गईं हैं, जिन्होंने लाखों की फीस जमा करवा रखी थी।

कहां-कहां बंद हुए सेंटर्स?

FIITJEE ने 5 राज्यों में अचानक अपने कोचिंग सेंटर्स बंद कर दिए हैं। दिल्ली-NCR में लक्ष्मी नगर और नोएडा, उत्तर प्रदेश में वाराणसी, गाजियाबाद और मेरठ, महाराष्ट्र में पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़, मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर और बिहार के पटना में सेंटर बंद हो गए हैं।

अचानक बंद क्यों?

अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसमें बंद होने की वजह आर्थिक संकट को माना जा रहा है। FIITJEE में पढ़ाने वाले टीचर्स की सालाना आय 15 लाख से 2 करोड़ के बीच थी। कई महीनों से सैलरी न मिलने के कारण हाल ही में कई टीचर्स ने इस्तीफा दे दिया था। FIITJEE पर अपने फंड को कोचिंग सेंटर्स के अलावा दूसरे कारोबारों में भी लगाने का आरोप है। 

 

माता-पिता और छात्र परेशान

कोचिंग सेंटर बंद होने के बादा माता-पिता और छात्र परेशान हो गए हैं। लक्ष्मी नगर के सेंटर में संध्या सिंह ने अपने बेटे के दो साल के कोर्स के लिए 5.4 लाख रुपये जमा किए थे। संध्या सिंह ने बताया, 'मेरा बेटा FIITJEE में इंजीनियर एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। एक हफ्ते से कोचिंग सेंटर बंद है और कोई नोटिस भी नहीं दिया गया। हमने दो साल के कोर्स के लिए 5.4 लाख रुपये एडवांस में जमा कराए थे। अब सेंटर के हेड का फोन बंद आ रहा है और कोई भी हमारे कॉल का जवाब नहीं दे रहा है।'


उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के टीचर्स से संपर्क किया तो पता चला कि कइयों ने महीनों से सैलरी न मिल पाने के कारण इस्तीफा दे दिया था और अब दूसरे कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ा रहे हैं।


ऐसे ही माता-पिता ने बताते हैं, 'हमारा बेटा 11वीं क्लास में पढ़ता है। हमने 4 साल के कोर्स के लिए 3.4 लाख रुपये जमा कराए थे। कुछ दिन से हमारा बेटा बता रहा था कि बहुत सारे टीचर्स यहां से दूसरी जगह जा रहे हैं। हमने तब इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन अब एहसास हो रहा है कि स्टाफ की कमी के कारण सेंटर बंद गया होगा।'

नोएडा-गाजियाबाद में FIR दर्ज

छात्रों के माता-पिता ने एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है। माता-पिता ने नोएडा और गाजियाबाद में केस दर्ज कराया है। नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि सेक्टर 58 में FIITJEE के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। दूसरी FIR गाजियाबाद में दर्ज की गई है। FIR के मुताबिक, कोचिंग सेंटर अवैध रूप से चल रहा था। 

 

टीचर्स का क्या है कहना?

FIITJEE में पढ़ाने वाले टीचर्स को कई महीनों से सैलरी नहीं मिल रही थी। इसी कारण कइयों ने इस्तीफा दे दिया था। FIITJEE से इस्तीफा देने वाले एक टीचर ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, 'पिछले साल भी हमें रुक-रुककर सैलरी मिल रही थी। 5 महीने की सैलरी अब भी बकाया है। हमने कई बार सेंटर हेड से इसे लेकर संपर्क किया लेकिन उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी।'

क्या है FIITJEE की कहानी?

IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले डॉ. डीके गोयल ने 1992 में FIITJEE की स्थापना की थी। FIITJEE की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में इसके 73 कोचिंग सेंटर हैं। इसके अलावा 2 ग्लोबल स्कूल, 6 वर्ल्ड स्कूल और 72 एसोसिएटेड स्कूल भी है। FIITJEE का रेवेन्यू तो बढ़ रहा है लेकिन कंपनी घाटे में भी थी। Entracker की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022-23 में FIITJEE का रेवेन्यू 542 करोड़ रुपये था। 2021-22 की तुलना में ये 21% ज्यादा था। 2021-22 में कंपनी ने 448 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। हालांकि, 2021-22 की तुलना में 2022-23 में कंपनी घाटे में थी। 2021-22 में कंपनी को 37 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था। 2022-23 में कंपनी को 69 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।